राष्ट्रीय

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित अन्य विधायकों की गिरफ्तारी से बिफरे आप कार्यकर्ता, सौंपा ज्ञापन

मीरजापुर। दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई पुलिस ने संविधान विरुद्ध तरीके से गिरफ्तार के जाने से आक्रोशित आप कार्यकर्ताओं ने यहां प्रदर्शन किया है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में मनीष सिसोदिया के साथ ही उनकी गिरफ्तारी का विरोध कर रहे राज्यसभा सांसद, उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह, राज्यसभा सांसद गोपाल राय सहित आम आदमी पार्टी के बहुत से विधायकों, पार्षदों की भी गिरफ्तारी का पुरजोर किया।

आप नेताओं की गिरफ्तारिओं का विरोध करते हुए राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। आम आदमी पार्टी जनपद इकाई द्वारा प्रदर्शन के दौरान जेल के ताले टूटेगे मनीष सिसोदिया छूटेंगे, जैसे नारे लगाएं. इस दौरान कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय के पास बैठे रहे नारे लगाते रहे. धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शेष धर दुबे ने किया। इस मौके पर श्रीमती पल्लवी वर्मा ने कहा की इस तरह के गिरफ्तारी संविधान विरुद्ध है।

भारतीय जनता पार्टी सत्ता का पूर्ण रूप से दुरुपयोग करते हुए गुंडागर्दी पर उतर आई है। जिला मीडिया प्रभारी आम आदमी पार्टी सत्येंद्र सिंह ने कहा कि देश हित और जनता के हित में आम आदमी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता संविधान की रक्षा के लिए मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की तरह अंतिम दम तक लड़ाई लड़ता रहेगा और 1 दिन मनीष सिसोदिया को न्याय जरूर मिलेगा. उपस्थित लोगों में शीशधर दुबे, व्यास मुनि तिवारी, सत्येंद्र सिंह, सागर पाल, दिनेश चंद्र चौबे, दिनकर, प्रोफेसर बी सिंह, लक्ष्मी नारायण कुशवाहा, लाल बहादुर मौर्या, दीपू सेठ, मनबोध दुबे, राम आसरे यादव, तजम्मूल इम्तियाज खान, इम्तियाज अंसारी, साबिर महताफ अली, संतोष विश्वकर्मा, अमरेश सोनकर, मनीष कुमार सिंह सहित बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!