Front Page

अब्दुल कलाम आज़ाद पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई खेल-कूद प्रतियोगिताएं

देहरादून 17 नवंबर (उ हि )। अब्दुल कलाम आज़ाद पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के उपलक्ष में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। खेल-कूद व अन्य प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को ट्राफी-मेडल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्य मंत्री शादाब शम्स ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के लिये खेल-कूद की जरूरी। स्वस्थ शरीर होगा तो शिक्षा में भी मन लगेगा। उन्होने यह भी कहा कि शिक्षा के साथ स्कूल छात्रों को भारतीय सभ्यता-संस्कार से भी रूबरू कराये। माजरा से भाजपा पार्षद आफताब आलम बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा की समाज-देश की उन्नति का मार्ग प्रशस्त करती है। इससे पूर्व स्कूल के विद्यार्थियों ने खेल प्रतियोगिता-रंगोली, आर्ट्स क्राफ्ट और मेंहदी प्रतियोगिता में भाग लिया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को ट्राफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल प्रबंधक मास्टर आबिद अली ने कहा कि स्कूल छात्र हितों के लिये समय-समय पर कई प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित कराता रहता है। छात्रों के विकास को स्कूल तत्पर है। इस मौके पर प्रधानाचार्य मास्टर मुस्तकीम हसन, तौफीक खान, इकबाल राव, गुलफाम शेख, परवेज़ मलिक, इफ्तेखार अंसारी, चांद मोहम्मद, रईस अहमद, सगीर अहमद व शमीम आलम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!