Front Page

सत्ता की हनक – पौड़ी में एस एफ आई के कार्यक्रम पर एबीपीपी का हमला : कानून का हाथ लकवाग्रस्त

देहरादून, 21 मई।  विभिन्न संगठनों ने बीती सायं पौड़ी में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़फोड़ और मारपीट की निंदा करने के साथ ही गुंडाराज को प्रोत्साहित करने का आरोप लगाया है ।   संगठनों का आरोप है कि सत्ता की हनक में रूलिंग पार्टी से जुड़े तत्व स्वयं को कानून के ऊपर समझने लगे हैं और विचारों तथा अभिव्यक्ति की स्वततंत्र्ता का हनन करना अपना अधिकार समझ रहे हैं ।  देहरादून से लेकर प्रदेश के सुदूर हिस्सों तक रूलिंग पार्टी के लोग विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं और उनके दफ्तरों पर हमला करते रहे हैं और कानून व्यवस्था की मशीनरी मूक बन कर तमाशा देखती रही है ।  विगत में भी भाजपा के लोग कभी माकपा तो कभी कांग्रेस के दफ्तर पर  हमला करते रहे हैं जो कि बेहद खतरनाक प्रवृति है । कानून अपने हाथ में  लेकर हिंसक तरीके से प्रतिद्वंदियों से राजनीतिक लड़ाई लड़ने की प्रवृति बहुत खतरनाक हो सकती है।

माकपा ,किसानसभा ,सीटू ने बरिष्ठ पुलिस अधीक्ष पौड़ी को ज्ञापन भेजकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।   माकपा सहित विभिन्न संगठनों ने अपने पत्र में कहा है कि  पौड़ी  मुख्यालय में वर्तमान समय में साम्प्रदायिक तत्व हर उसको निशाना बना रहे हैं जो  या तो सौहार्दपूर्ण माहौल की पैरवी कर रहा है या फिर साम्प्रदायिक तनाव फैलाने के एजेण्डे का विरोध कर रहा है ।

 माकपा की विज्ञप्ति के अनुसार  20 मई  सांय को एबीवीपी के गुण्डों द्वारा सुनियोजित ढ़ंग से एस एफ आई संगठन के कार्यक्रम में घुसकर तोडफोड़ तथा संगठन के नेताओं पर जानलेवा हमले,गालीगलौज  के साथ मारपीट तथा जानलेवा हमलाजाने मारने की धमकी दी गई तथा संगठन के साहित्य एवं  पोस्टरों को फाड़़ा गया , जिसकी लिखित तहरीर थानाध्यक्ष महोदय पौड़ी को तत्काल संगठन के राज्याध्यक्ष साथी नितिन मलेठा की ओर से दी गई तथा नामजद आरोपियों  की तत्काल गिरफ्तारी का अनुरोध किया गया हैजिसपर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है ।पार्टी ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि अविलंब हस्तक्षेप कर आरोपियों की गिरफ्तारी तथा संगठन के नेताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु समुचित कार्यवाही करनी की कृपा करेंगे ।
सहयोग की आशा के साथ ।निन्दा करने वाले प्रमुख नेताओं में सीपीएम राज्य सचिव  राजेंद्र सिंह नेगी ,किसान सभा के राज्याध्यक्ष  सुरेंद्र सिंह सजवाण, महामंत्री गंगा धर नौटियाल ,सीटू मंत्री लेखराज ,सीपीएम देहरादून के जिलासचिव राजेन्द्र पुरोहित तथा महानगर सचिव अनन्त आकाश शामिल हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!