सत्ता की हनक – पौड़ी में एस एफ आई के कार्यक्रम पर एबीपीपी का हमला : कानून का हाथ लकवाग्रस्त
देहरादून, 21 मई। विभिन्न संगठनों ने बीती सायं पौड़ी में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़फोड़ और मारपीट की निंदा करने के साथ ही गुंडाराज को प्रोत्साहित करने का आरोप लगाया है । संगठनों का आरोप है कि सत्ता की हनक में रूलिंग पार्टी से जुड़े तत्व स्वयं को कानून के ऊपर समझने लगे हैं और विचारों तथा अभिव्यक्ति की स्वततंत्र्ता का हनन करना अपना अधिकार समझ रहे हैं । देहरादून से लेकर प्रदेश के सुदूर हिस्सों तक रूलिंग पार्टी के लोग विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं और उनके दफ्तरों पर हमला करते रहे हैं और कानून व्यवस्था की मशीनरी मूक बन कर तमाशा देखती रही है । विगत में भी भाजपा के लोग कभी माकपा तो कभी कांग्रेस के दफ्तर पर हमला करते रहे हैं जो कि बेहद खतरनाक प्रवृति है । कानून अपने हाथ में लेकर हिंसक तरीके से प्रतिद्वंदियों से राजनीतिक लड़ाई लड़ने की प्रवृति बहुत खतरनाक हो सकती है।
माकपा ,किसानसभा ,सीटू ने बरिष्ठ पुलिस अधीक्ष पौड़ी को ज्ञापन भेजकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। माकपा सहित विभिन्न संगठनों ने अपने पत्र में कहा है कि पौड़ी मुख्यालय में वर्तमान समय में साम्प्रदायिक तत्व हर उसको निशाना बना रहे हैं जो या तो सौहार्दपूर्ण माहौल की पैरवी कर रहा है या फिर साम्प्रदायिक तनाव फैलाने के एजेण्डे का विरोध कर रहा है ।