Front Page

जान जोखिम में डाल कर गधेरा पार करने की जोखिम से थोड़ी राहट, प्रशासन ने बनाया काम चलाऊ लट्ठा पुल

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट –

थराली, 27 जुलाई। पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से विकासखंड देवाल के अंतर्गत जानजोखिम में डाल कर पैदल आवागमन कर रहें तोरती, रामपुर के ग्रामीणों की समस्या मीडिया में उठने के बाद आनन-फानन में प्रशासन ने धारकुवर पट्टा के गद्देरे लकड़ी के लठे डाल कर आवागमन शुरू कर दिया। जिससे दोनों गांवों के ढ़ेड हजार से अधिक लोगों ने राहत की सांस ली है।

दरअसल बुधवार को मीडिया में खेता से तोरती, रामपुर तक पीएमजीएसवाई के तहत सड़क का निर्माण किया गया था। पिछले वर्ष इस सड़क पर पीएमजीएसवाई के कर्णप्रयाग डिविजन के द्वारा पेंटिंग तक का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है।

पिछले करीब छः माह से अधिक समय से ब्रिज एंड रूफ कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा इस सड़क पर खेता में पिंडर नदी के साथ ही अन्य पुलों का निर्माण कार्य गतिमान हैं। इस के तहत धारकुवर पट्टा के घटगाड़ गद्देरे में मोटर पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा हैं। जिस स्थान पर मोटर पुल निर्माण हो रहा हैं वहां पर पूर्व निर्मित पैदल पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है। और ग्रामीणों को गद्देरे में जानजोखिम में डाल कर आवागमन करना पड़ रहा था।

इस मामले को भाजपा मंडल ईकाई देवाल के महामंत्री युवराज सिंह बसेड़ा आगे आयें और मीडिया को बुधवार को मामले को उठाया तों गुरुवार को ब्रिज एंड रूफ कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा धारकुवरपाट के नाले घटगाड़ गद्देरे में वन विभाग के सहयोग से लकड़ी के फट्टे डाल कर अस्थाई लकड़ी का पुल डाल दिया हैं जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। और भाजपा मंडल महामंत्री युवराज सिंह बसेड़ा ने मीडिया, ब्रिज एंड रूफ कंपनी के साथ ही राजस्व विभाग एवं वन विभाग का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!