सीमा पर अग्रिम चौकी की कमान संभालने वाली पहली महिला अफसर उत्तराखंड की पिंडर घाटी की

Spread the love

रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट- थराली — 

भारतीय सेना में इतिहास रचने वाले उत्तराखंड के सैनिकों के बाद  अब इस  देवभूमि की  वीर वालाएं भी इतिहास रचने लगी हैँ। हाल ही  में सेना की पूर्वी लद्दाख की  अग्रिम चौकी की कमान संभालने वाली पहली महिला सैन्य अधिकारी कर्नल गीता राणा उत्तराखंड के चमोली गढ़वाल की पिंडर  घाटी की ही हैँ। उत्तराखंड ने ही देश को पहला और दूसरा सीडीएस दिया है। भारत का पहला विक्टोरिया क्रॉस विजेता दरबान सिंह नेगी भी इसी पिंडर घाटी के थे।

दरअसल बीते दिनों आर्मी ने फैसला लिया था कि महिला सैन्य आफिसरों की भी देश की सीमाओं की अग्रिम चौकियों पर तैनाती की जाएगी । इसके बाद महिला सैन्य अधिकारियों की तैनाती भी शुरू होने लगी है। पिछले दिनों सेना के आदेशों के बाद विकासखंड नारायणबगड़ के अंतर्गत केवर तल्ला गांव की कर्नल गीता राणा ने पूर्वी लद्दाख की एक अग्रिम एवं दूरस्थ स्थान में एक स्वतंत्र फील्ड वर्कशॉप की कमान संभाली है।

आर्मी के फैसले के बाद पूरे देश में कर्नल गीता कमांडर के रूप में अग्रिम सीमा चौकी पर तैनाती पाने वाली प्रथम महिला आफिसर बन गई हैं।अब तक कर्नल गीता कोर आॅफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मैकेनिकल इंजीनियर्स में कर्नल के पद पर तैनात थी।

बताया गया कि कर्नल गीता राणा 1999 में सेना में आफिसर के पद पर तैनात हुई पिछले 23 सालों के दौरान उन्होंने सेना के विभिन्न पदों पर बखूबी जिम्मेदारियां निभाई। अब उन्हें एक ऐतिहासिक जिम्मेदारी सौंप कर भारतीय सेना की एतिहासिक महिला बना दिया गया हैं।
—————-
कर्नल गीता को सेना के द्वारा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपे जाने पर पूरी पिंडर घाटी के साथ ही उनके गांव केवर तल्ला में खाशी खुशी का माहौल बना हुआ हैं। कर्नल गीता की इस बड़ी उपलब्धि पर थराली विधानसभा क्षेत्र के विधायक भूपाल राम टम्टा,कर्नल गीता के रिस्ते के ससुर एवं नारायणबगड़ के ब्लाक प्रमुख यशपाल नेगी, समाजसेवी डा.हरपाल नेगी, केवर की ग्राम प्रधान पुष्पा देवी,भाजपा जिला मंत्री दलीप नेगी ने आदि ने कर्नल राणा को बधाई देते हुए कहा कि उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र ही नही पूरे उत्तराखंड का सर गर्व से ऊंचा उठा हैं। उन्होंने साबित कर दिया है कि उत्तराखंड की बेटियां किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कर्नल गीता लड़कियों के लिए आने वाले समय में एक आदर्श भी बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!