शिक्षा/साहित्य

आम आदमी पार्टी ने किया रक्तदाताओं को पुरस्कृत

देहरादून, 6 जून। विधानसभा धर्मपुर  में आम आदमी पार्टी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने रक्तदान शिविर ने पहुंचकर रक्तदान करने वाले नौजवानों का उत्साह वर्धन करते हुए उन सबको पुरस्कार भी वितरित किया।

रक्तदान शिविर का आयोजन पार्टी के महानगर उपाध्यक्ष इकबाल राव, विधानसभा प्रभारी सुशील सैनी, हरकिशन सिंह आदि के द्वारा किया गया। इस रक्तदान शिविर में आई एम ए ब्लड बैंक को 30 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया।

इस अवसर पर जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान करके जरूरतमंद लोगों का जीवन बचाना सबसे अधिक पुण्य का काम है। इसलिए आम आदमी पार्टी के साथी रक्त दान करके लोगों के जीवन को बचाने का काम कर रहे है।

बिष्ट ने कहा कि इस राज्य की सरकार लोगों के बसे हुए घर उजाड़ने का काम कर रही है। आज पूरे प्रदेश में लोग सरकार द्वारा अतिक्रमण हटाने के नाम पर की जा रही तोड़फोड़ की वजह से सो नहीं पा रहे हैं।

ऐसे समय पर आम आदमी पार्टी सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते हुए जीवन को बचाने वाले रक्तदान शिविर का आयोजन करके राज्य के लोगों को अच्छा संदेश देने की कोशिश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!