यू के एस एस एस सी भर्ती घोटाले के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने एक दिवसीय धरना दिया
देहरादून, 3 जनवरी। मंगलवार को बाबा भीमराव अंबेडकर पार्क घंटाघर में यू के एस एस एस सी घोटाले के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने एक दिवसीय धरना दिया।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने धरने का नेतृत्व करते हुए कहा कि सरकार प्रदेश के युवाओं के साथ अन्याय कर रही है। यू के एस एस एस सी प्रकरण में जिन्होंने नकल की उन्हें चिन्हित कर जेल में डालने की बजाय रात और दिन मेहनत करने वाले अभ्यार्थियों ने परीक्षा पास की उन्हें भी भ्रष्टाचार की भेंट में चढ़ा दिया। अपने चहेतों को बचाने के लिए सरकार हर तरीके से निर्दोषों को फसाने की साजिश करती रही है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा भर्ती घोटाला हो या यूके एस एस एस सी प्रकरण हो या अंकिता भंडारी हत्या हो, सरकार अपने बड़े नकाबपोशओ को अपनी शरण में लेकर उन्हें सुरक्षा प्रदान कर रही है। आम आदमी पार्टी पुरजोर तरीके से सरकार से मांग करती है कि जिन बच्चों ने परीक्षा अपनी मेहनत से पास की उनके साथ यह अन्याय नहीं होना चाहिए। जिन्होंने नकल करके या करा कर परीक्षा को पास किया उन्हें जेल की सलाखों के पीछे चिन्हित कर डालना चाहिए। लेकिन सरकार की मनसा बिल्कुल भी दोषियों को सजा देने की नहीं है ।बल्कि पूरे प्रदेश को गुमराह कर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास करती रहती है।
बिष्ट ने कहा कि प्रदेश के युवा रोजगार से परेशान हैं महिलाएं महंगाई से त्रस्त हैं और जिस तरीके से बहन बेटियों के साथ आज घटनाएं घट रही हैं उससे तो यही साफ होता है कि सरकार प्रदेश की जनता के वायदों पर खरी नहीं उतर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के युवा अन्य प्रदेशों में पलायन कर जाने को मजबूर हैं सरकार ने युवाओं को स्वरोजगार देने का वादा किया था जो अब जुमलेबाजी में तब्दील हो चुका है बेरोजगार रोजगार को लेकर त्राहिमाम त्राहिमाम है लेकिन सरकार सत्ता के नशे में यह भूल चुकी है युवाओं की ताकत ने ही वोट देकर दोबारा बीजेपी सरकार बनाने का काम किया और उन्हीं के साथ प्रदेश की सरकार बेरोजगारी देकर धोखा कर रही है
प्रदेश उपाध्यक्ष आर पी रतूड़ी ने कहा सरकार के नुमाइंदे विकास कार्यों का बजट खर्च नहीं कर पा रहे हैं 3 महीने में इस बजट को ठिकाने लगाने के लिए जल्दबाजी में प्रस्ताव कर बजट पर लीपापोती करने का काम यह सरकार करने जा रही है जो पैसा 9 महीने में खर्च नहीं हुआ उसे मंत्री गण 3 महीने में किस तरह से जनहित में लगाकर खर्च करेंगे यहां से भ्रष्टाचार की बू आती है।
धरने का संचालन कमलेश रमन प्रदेश प्रवक्ता ने किया कार्यक्रम में मौजूद उपाध्यक्ष उमा सिसोदिया ,सीपी सिंह ,सुधा पटवाल, अशोक सेमवाल ,सतीश शर्मा ,बलवंत पवार ,सुशील सैनी , सीमा कश्यप , इकबाल राव, श्याम बाबू पांडे, रेहाना परवीन, नासिर खान , प्रकाश राणा,नफीसा बानो, गीता देवी, सरदार हरकिशन, ललिता कोहली, आदि मौजूद रहे।