आम आदमी पार्टी का उत्तराखंड के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम तय
देहरादून, 29 अक्टूबर ( उहि )। आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में शनिवार को उत्तराखंड के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में प्रस्तावित 1 नवंबर से 15 नवंबर तक कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा हुई।
हुए पार्टी के गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद ने बताया कि शनिवार आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा देहरादून, पर्यवेक्षक अमित कुमार की मौजूदगी में देहरादून विधानसभा प्रभारियों की बैठक संपन्न हुई। प्रदेश प्रभारी श्री दिनेश मोहनिया के निर्देशों पर उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 1 नवंबर से 15 नवंबर तक कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम होना प्रस्तावित है इसी परिपेक्ष में आज प्रदेश कार्यालय में पदाधिकारियों द्वारा बैठकों की रूपरेखा पर चर्चा की गई ।
इस मौके पर पार्टी उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने सभी प्रभारियों से एकजुट हो कार्यक्रम सुनिश्चित कराने को कहा जिससे पार्टी में नया संचार हो सके इस दौरान उन्होंने भाजपा द्वारा अरविंद केजरीवाल के बयान जिसमें उन्होंने भारतीय मुद्रा पर लक्ष्मी गणेश मानचित्र लगाने की बात कही थी का विरोध करने पर भाजपा को आड़े हाथ लिया उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता यह बताएं इसमें क्या गलत है एवं इस पर भाजपा अपना स्टैंड क्लियर करें कि वह हिंदू देवी देवताओं का विरोध क्यों कर रही है इस दौरान पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ आरपी रतूड़ी प्रवेशक अमित कुमार धर्मपुर प्रभारी सुशील सैनी मसूरी प्रभारी सीपी सिंह केंट प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद गौरव कपूर अशोक सेमवाल आदि मौजूद थे ।