राजनीति

किसान सभा आसनमण्डल का सम्मेलन सम्पन्न :   अध्यक्ष अमर बहदुर तथा सचिव प्रदीप कुमार चुने गये

–उत्तराखंड हिमालय ब्यूरो —

देहरादून 20 सितंबर। किसान सभा आसनमण्डल का क्षेत्रीय सम्मेलन यहां भुढ्ढी चौक स्थित दून वैडिंग प्वाईंट में कामरेड अमर बहादुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । सम्मेलन में क्षेत्र के लगभग 18 गांवों के 102प्रतिनिधियों ने हिस्सेदारी की ।

सम्मेलन में कारबारी की ग्राम प्रधान एवं किसान सभा की नेता माला गुरूंग ने झण्डारोहण किया ।शहीदों के सम्मान में मौन रखा गया तथा शहीदवेदी पर पुष्पांजलि अर्पित की गई ।सम्मेलन का उद्घाटन जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह ने किया तथा कहा किसानों ने जनता के सवालों को लेकर लम्बा संघर्ष किया तथा अनेक शहादतें दी है ।किसानों कै अपने संघर्ष को निर्णायक मुकाम तक पहुंचाना होगा ।
सहसपुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं किसान नेता ने सम्मेलन की रिपोर्ट पेश की जिसपर 17 प्रतिनिधियों ने हिस्सेदारी की । प्रतिनिधियों ने जनहित में किसान सभा को मजबूत करने की सलाह दी ।सम्मेलन में फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य ,सभी गरीब एवं खेतिहर मजदूरों की ऋण माफी ,60 बर्ष से अधिक उम्र के लोगों को सम्मान जनक पेशन ,मनरेगा का दायरा शहरों तक बढाने के साथ 200दिन का काम तथा मजदूरी 600 रूपये करना ,बढ़ती महगाई पर रोक लगाने ,पैट्रो ,गैस के दाम कम करने ,भूमिहीनों को भूमि तथा ग्रामीणभूमि पर बसे लोगों को मालिकाना हक देना बाढ़ से सुरक्षा ,सभी आवश्यक बस्तुओं की उपलब्धता,जंगली जानवारों से फसलों की सुरक्षा ,भर्तियों में घोटाले की सीबीआई जांच , ग्रामीण क्षेत्र में टूटी सड़कों एवं पुलियाओं का निर्माण करना ,धान की फसलों पर कीड़े के कारण किसानों की श्रृणमाफी एवं मुआवजे की व्यवस्था करना ,पशुओं की बीमारी को मद्देनजर निशुल्क वैक्सीन की व्यवस्था की जाए ,अल्पसंख्यक समुदाय ,कमजोर तबकों महिलाओं पर हो रहे हमलों के खिलाफ प्रस्ताव पारित किये गये।

इस अवसर पर मुख्य वक्ताओं में किसान सभा प्रान्तीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सजवाण ,कोषाध्यक्ष शिपप्रसाद देवली ,जिलामहामन्त्री कमरूद्दीन एवं उपाध्यक्ष याकूब अली ने सम्मेलन को शुभकामनाएं दी ।इस अवसर उन्होंने कहा कि किसान सभा के क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका एव संघर्ष रहे हैं ।उन्होंने आशा व्यक्त की यह सम्मेलन भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा ,क्षेत्र की समस्याओं पर त्वरित हस्तक्षेप किया जाऐगा ।
सम्मेलन मेंं उपाध्यक्ष उषा देवी ,कोषाध्यक्ष सुधादेवली,संयुक्त मंत्री होम बहादुर राणा सहित कार्यकारिणी सदस्य चुने गये ।सम्मेलन को ज्ञान विज्ञान समिति के कमलेश खन्तवाल ने शुभकामनाएं दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!