संविधान निर्माता की जयंती पिंडर घाटी में भी मनाई गयी धूमधाम से
–रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट —
थराली, 14 अप्रैल। संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पिंडर घाटी में भी हर्सोल्लास के साथ मनाई गई इस मौके पर देवाल के पूर्णा में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन थराली विधायक भूपालराम टम्टा ने रिबन काटने के साथ ही दीप प्रज्वलित कर किया इस मौके पर विधायक टम्टा ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ अम्बेडकर ने संविधान निर्माण के दौरान सभी जाति धर्मो के अधिकारों को सुरक्षित करने का प्रयास किया उसी से भारतीय संविधान विश्व मे एक अनूठा अनुकरणीय संविधान बना है।
पूर्णा में आयोजित कार्यक्रम में लोगो ने अम्बेडकर की छाया चित्र पर फूल मालाएं चढ़ाकर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर वक्ताओं ने अम्बेडकर के द्वारा लिखित संविधान की सराहना की वक्ताओं ने कहा कि जिस तरह से संविधान में दबे कुचले वर्गों के उत्थान के लिए डॉ अम्बेडकर ने उनके अधिकारों को सुरक्षित करने का प्रयास किया उससे आज दबा कुचला वर्ग समाज की मुख्यधारा में सम्मिलित होता जा रहा है जो कि डॉ अम्बेडकर की दूरदर्शिता का परिणाम है।
इस मौके पर देवाल के पूर्व प्रमुख डीडी कुनियाल ,नंदा देवी, गोविंद सिंह पांगती ,विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र बिष्ट ,गोविंद सोनी,जयवीर राम बधानी एडवोकेट हरीश चंद्र सोनी,कांग्रेस नेता इंद्र सिंह राणा,महेश शंकर त्रिकोटी,भाजपा नेता जितेंद्र बिष्ट आदि ने विचार व्यक्त किये इस मौके पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय पूर्णा ,देवाल महिला मंगल दल पूर्णा ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये
——————
इस अवसर पर भाजपा कार्यलय थराली में भी डॉ अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया कार्यकर्ताओ ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें स्मरण किया इस मौके पर थराली विधायक भूपालराम टम्टा ,नगर पंचायत अध्यक्ष दीपा भारती, मंडल अध्यक्ष नंदू बहुगुणा, राकेश जोशी,राकेश भारद्वाज, जय सिंह बिष्ट,सुनीता बिष्ट,दिगपाल सिंह रावत ,देवी जोशी जिला पंचायत सदस्य,कनिष्ठ प्रमुख राजेन्द्र सिंह ,केदार जोशी आदि मौजूद थे