क्षेत्रीय समाचार

स्वयम साहयता समूहों की महिलाओं द्बारा स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी गयी

-पोखरी से राजेश्वरी राणा —
 विकास खण्ड कार्यालय परिसर में गुरुवार को एन आर एल एम्  और रीप परियोजना के तहत स्वयम साहयता समूहों की महिलाओं द्बारा स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी गयी  जिसका उद्घाटन खंड विकास अधिकारी पन्नालाल आर्य और  एनआरएलएम के ब्लाक प्रबन्धक मयंक कुमेडी  द्बारा संयुक्त रुप से  किया गया ।
 इस अवसर पर स्वयम साहयता समूहों  की   सदस्यों  द्बारा  स्टाल लगाए कर  राजमा, खीरा, जगोरा,चावल, लेहसुन, सहित तमाम  प्रकार के स्थानीय   उत्पादकों की प्रर्दशनी लगाकर उनकी बिक्री भी की गयी । प्रदर्शनी में खंड विकास अधिकारी पन्नालाल आर्य  ने कहा  कि मुख्यमंत्री बहना उत्सव योजना का उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देना है और स्वयम साहयता समूहों की महिलाओं की आमदनी बढ़ाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है । साथ ही उन्होंने स्वयं सहायता समूहों से मोटे अनाजों का अधिक से अधिक उत्पादन करने की अपील भी की है । उन्होंने कहा कि अगर स्वयम साहयता समूहों द्बारा स्थानीय उतपाद बढ़ाया जाता है ।तो इनकी विक्री के लिए   रविवार को  बाजार लगाये जाने की योजना भी बनाई जायेगी । जिससे  समूहों की आय भी बढ़ जाएगी।
वहीं एनआरएलएम के ब्लाक प्रबन्धक मयंक कुमेडी ने कहा  कि आज की इस प्रर्दशनी में  दो सौ से अधिक स्वयम साहयता समूहों की महिला   सदस्यों ने प्रतिभाग कर  अपने उत्पादकों का विक्रय किया।  इस दौरान खंड विकास अधिकारी ने समूहों की महिला सदस्यों को  कार्यवाही रजिस्टर भी वितरित किये इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी पन्नालाल,आर्य , सहायक खंड विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह बिष्ट,कमल आर्य, ब्लाक प्रबन्धक मयंक कुमेडी,विवेक पंत, कमलेश नेगी,राधा रानी रावत,रीना देवी, माहेश्वरी देवी, राजेश्वरी देवी,शोभा देवी सहित तमाम महिला समूहों की सदस्याये मौजूद थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!