Front Page

अपनी मांगों को लेकर पोखरी में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का प्रर्दशन

पोखरी  13 अक्टूबर। मानदेय  बढ़ोतरी की मांगों को लेकर धरने पर बैठी  आंगनवाडी कार्यकर्तियो ,मिनी कार्यकर्त्रियों तथा सहायकाओ ने अपनी मांगों को लेकर आज छठवें दिन  तहसील में जमकर प्रर्दशन किया और उपजिलाधिकारी के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा ।

आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों,मिनी कार्यकर्त्रियों तथा सहायकाओ  ने आज बाजार से लेकर तहसील तक जुलूस निकाला और मुख्यमंत्री तथा  प्रदेश की  समाज कल्याण  मंत्री रेखा आर्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा तहसील में धरने पर बैठ गयी । तत्पश्चात एस डी एम के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री को  ज्ञापन  भेजकर कहा के कि  वे वेतन बढ़ोतरी की मांग को  लेकर लम्बे समय से  सघर्षरत हैं तथा सरकार से  मांग कर रही है  कि उनका मानदेय प्रतिमाह 18000 रुपये किया जाय जिसको लेकर वे विगत 6 दिनों से  धरने पर बैठी हुई है ।  लेकिन सरकार  के कानो पर जूं तक नहीं रेंग रही है, लियाजा उनके सब्र का बांध टूटता जा रहा है । अगर अभिलम्ब उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया तो वे सरकार के खिलाफ बृहद आन्दोलन छेड़ने को विवश होगी जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी । कल से वे तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेगी ।  ज्ञापन ब्लाक अध्यक्ष सरोजनी नेगी, अभिलाषा, गीता नेगी, रिंकी देवी, सुबोधनी, अनीता, सरला, लक्ष्मी ,गोदामबरी देवी, रामेश्वरी देवी, विनीता देवी, सुलोचना देवी,  सहित तमाम आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के हस्ताक्षरों से प्रेषित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!