क्षेत्रीय समाचार

धूमधाम से मनाया गया सरस्वती शिशु मंदिर गौचर का वार्षिकोत्सव

गौचर, 4 मार्च । रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सरस्वती शिशु मंदिर गौचर का वार्षिकोत्सव  समारोह धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष अंजू बिष्ट विद्या भारती के सभाग निरीक्षक मुरलीधर सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रोजेक्ट मैनेजर आर सी सिमला,प्रज्वलित कर किया। विद्यालय के विद्या भारती के संभाग निरीक्षक चमोली मुरलीधर व्यवस्थापक प्रकाश शैली ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया।

विद्यालय के व्यवस्थापक प्रकाश शैली व प्रधानाचार्य नवीन रावत ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट रखते हुए अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। बतौर मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष अंजू बिष्ट ने विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित शिशु मंदिरों की संस्कारित शिक्षा की सराहना की।तथा विद्यालय को नगर पालिका की ओर से सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर शिशु मंदिर जनपद चमोली के संभाग निरीक्षक मुरलीधर चंदोला ने कहा कि विधा भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान अपने शिशु मंदिर विद्यालय के माध्यम से संस्कारित शिक्षा के साथ ही बच्चों में राष्ट निर्माण का भाव जगाने का काम करती है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में मातृशक्ति का विशेष सहयोग शिशु मंदिर विधालय को मिलता आ रहा है।

इससे पूर्व विद्यालय के नन्हे मुन्ने भय्या बहिनों ने गढ़वाली, कुमाऊनी आदि भाषाओं में लोक गीत व लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष राजेंद्र लाल, पालिका सभासद सुरेन्द्र लाल, कमलकांत कांडपाल, यस इंस्टीट्यूट के निदेशक महावीर नेगी, वरिष्ठ भाजपा नेता धन सिंह पुंडीर, दलवीर कनवासी, पूर्व सभासद सुरेशी देवी, विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाओं के साथ ही अभिभावक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!