चमोली में मुख्य कानूनी सहायता रक्षा परामर्शदाता के पद हेतु आवेदन 18 तक आमंत्रित
गोपेश्वर, 10 मार्च ( गुसाईं)।सीनियर डिवीजन सिविल जज और सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिमरनजीत कौर ने बताया कि जनपद चमोली में कानूनी सहायता रक्षा प्रणाली के तहत मुख्य कानूनी सहायता रक्षा परामर्शदाता के पद पर नियुक्ति की जानी है।
इस पद हेतु योग्यताधारी अपना आवेदन आगामी 18 मार्च तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस पद पर नियुक्ति हेतु अभ्यर्थी की अर्हता में क्रिमिनल लॉ में कम से कम 10 वर्ष का अभ्यास, उत्कृष्ट मौखिक एवं लिखित संचार क्षमताएं, अपराधिक कानून की उत्कृष्ट समझ, एक बचाव पक्ष के अधिवक्ता की नैतिक कर्तव्यों की पूरी समझ, नेतृत्व करने की क्षमता वाले अन्य व्यक्तियों के साथ प्रभावी ढंग से एवं कुशलता से कार्य करने की क्षमता, सत्र न्यायालय में कम से कम 30 आपराधिक मुकदमों को संभालने का अनुभव तथा कम्प्यूटर का बेहतर ज्ञान की योग्यता अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि इच्छुक विधि व्यवसायी मुख्य कानूनी सहायता रक्षा परामर्शदाता के पद पर नियुक्ति हेतु निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु दूरभाष 01372-251529 पर संपर्क भी किया जा सकता है।