अंकिता हत्याकांड : थम नहीं रहा लोगों का गुस्सा, भाजपा नेता के resort में आगजनी, हाकम का मोरी का resort भी सवालों के घेरे में
ऋशिकेश, 24 सितम्बर। अंकिता हत्याकांड में कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद भी लोगों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। प्रशासन द्वारा गत सायं हत्यारोपी भाजपा नेता के रिसोर्ट पे जेसीबी चलाने के बाद भी उग्र भीड़ ने भी वहां तोड़फोड़ की और आज भीड़ आगजनी पर उतर आयी। अब तो सवाल बीजेपी नेता हाकम सिंह के मोरी स्थित resort का भी उठने लगा है।
लोगों का अरोप है कि गुनहगारों ने सत्ताधारी दल के नाम पर अपराध करते रहे। भाजपा ने गुनहगारों को पार्टी से तब निकाल जब वे अंकिता की बेरहमी से जान ले चुके थे। अब भाजपा सरकार अपना पाप धोने के लिए कभी आरोपी के resort पर buldozar चला रही है तो कभी उनको पार्टी से निकालने की घोषणा कर रही है। जबकि अपराधी सत्ताधारी दल की धोन्स में में जो अपराध करना था कर चुके।