Front Page

सीट तय होते ही मुख्यमंत्री धामी ने चम्पावत के लिये सौगातों की झड़ी लगा दी

देहरादून, 21 अप्रैल (उहि)। चम्पावत से उप चुनाव के लिये अपनी उम्म्ीदवारी तय होते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने नये निर्वाचन क्षेत्र के विख्यात गोरखनाथ मंदिर पहुंच कर अपनी जीत के लिये बाबा का आशिर्वाद लेने के साथ ही क्षेत्र के लिये घोषणाओं की झड़ी लगा दी। उनके लिये आज ही चम्पावत के विधायक कैलाश चन्द्र गहतोड़ी ने अपनी सीट खाली की थी। इस अवसर पर उनके साथ गहतोड़ी भी थे।

इस अवसर पर जन समूह को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि कुमाऊं अंचल के प्रमुख सत्रह धामों के लिए एक खास कॉरिडोर बनाया जाएगा जिसमे गुरु गोरख धाम भी शामिल है। जिससे सभी प्रमुख धामों का विकास एवं पर्यटन की दृष्टि से क्षेत्र का विकास हो सके।  भगवान गोलजू के तीनो प्रमुख धाम यथा चंपावत, अल्मोड़ा एवं घोड़ाखाल के लिए भी एक खास कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनपद चंपावत को विश्व मानचित्र पर प्रसिद्ध करने के लिए पर्यटन के क्षेत्र में विशेष कार्य योजना के तहत कार्य कर यहां पर्यटन की संभावनाओं को उभारा जाएगा।


इस दौरान मुख्य मंत्री ने जनपद के विकास के लिए  कई घोषणाएं भी की।

1. चंपावत में ए आर टी ओ  कार्यालय को खोला जाएगा।
2. बनबसा में मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा।
3. अमोडी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जाएगा।
4. मंच उपतहसील में जल्द ही कार्य प्रारंभ किए जाएंगे।
5. टनकपुर इंजीनियरिंग कॉलेज को आईआईआईटी (जतपचसम आईटी) बनाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।
6.  चंपावत को अखिल भारतीय स्तर पर पर्यटन मानचित्र में लाने के लिए पर्यटन विभाग विशेष कार्ययोजना तैयार करेगा।
7. मां पूर्णागिरी मंदिर क्षेत्र व देवीधुरा मंदिर क्षेत्र का विकास प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
8. चंपावत गोल्जू देवता, घोड़ाखाल गोल्जू देवता व चितई गोल्जू देवता को मिलाकर एक विशेष गोल्जू कोरिडोर बनाया जाएगा।
9. चंपावत के चाय बागान से हिंगला देवी तक रोपवे मार्ग बनाने के लिए शीघ्र ही संबंधित विभाग को निर्देशित किया जाएगा।
10. निम्नलिखित मार्गों को राज्य मार्गों में परिवर्तित किया जाएगा –
-ककराली गेट – ठुली गाड़ – भराव मंदिर मोटर मार्ग
-सुखीधांग – डाडा मीनार – रीठा साहिब मार्ग
-सुखिधांग से श्यामला ताल मोटर मार्ग
इस दौरान विधायकी छोड़ने वाले कैलाश गहतोड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री के चंपावत से चुनाव लडने के फैसले ने उन्हें एवं जनपद की जनता को बहुत बड़ा उपहार दिया है। उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री जी के यहां से चुनाव लड़ने एवं यहां से जीतने के बाद यहां का चहुंमुखी विकास हो सकेगा ।
मुख्यमंत्री ने चंपावत के अमोडी में दुर्घटना के पीड़ितों को राहत चेक भी वितरित किए। मुख्यमंत्री ने बङी संख्या में आए स्थानीय लोगों के साथ बातचीत भी की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!