शिक्षा/साहित्य

बड़े पैमाने पर शिक्षकों के तबादले कर खाली कर शिक्षक विहीन कर दिया अटल उत्कृष्ट विद्यालय को

-पोखरी से राजेश्वरी राणा —

अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा चानदनीखाल से शिक्षकों के बड़ी संख्या में तबादले होने से शिक्षकों के कई पद खाली हो गए हैं।  छात्र छात्राओं की पढ़ाई पर बुरा असर रोकने के लिए अभिभावकों ने सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजकर की शिक्षको के रिक्त पदों को भरने की मांग की है।

अभिभावक संघ के अध्यक्ष जगदीश नेगी, विद्यालय प्रवन्धन समिति के अध्यक्ष सती नेगी, सुधीर प्रसाद, मनोज लाल, राजेश कुमार,  मुकेश नेगी, शिशुपाल सिंह वर्तवाल, मनोज नेगी, विजय भारत सहित तमाम अभिभावकों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि सत्र 2023-24 में अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा चांदनी खाल से  गणित  अर्थशास्त्र ,  भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता तथा सहायक अध्यापक हाईस्कूल गणित , अंग्रेजी , सामाजिक विज्ञान व्यायाम   का स्थानांतरण विभाग द्वारा अन्य विद्यालय और कॉलेजों में कर दिया गया है । स्थानांतरण तो कर दिया गया है लेकिन उनकी जगह पर नए प्रवक्ताओं और अध्यापकों की नियुक्ति नहीं की गई है, जो समझ से परे है जिस कारण  अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज  रडुवा  चांदनी खाल में शिक्षकों का टोटा पैदा हो गया है।

इतने पद खाली होने से यहां अध्ययनरत छात्र छात्राओं का भविष्य चौपट हो गया है । वर्तमान में यहां पर 500 से अधिक छात्र- छात्राये अध्ययनरत हैं । एक तरफ सरकार सबको शिक्षा देने की बात कर रही है तथा शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए अटल उत्कृष्ट विद्यालय खोलने का दावा कर रही तो दूसरी तरफ एक झटके में अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा चांदनी खाल से  इतनी बड़ी संख्या में अध्यापकों का स्थानांतरण विभाग द्वारा कर दिया गया है जो यह जन्नत छात्रों के भविष्य के साथ एक खिलवाड़ किया गया है । जिसे अभिभावक वर्दाशत नहीं करेंगे । लिहाजा अविलम्ब अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा चांदनी खाल में रिक्त हुए इन विषयों के प्रवक्ताओं और अध्यापकों की नियुक्ति की जाय वरना अभिभावक विभाग और सरकार के खिलाफ सड़कों पर जनांदोलन छेड़ने को विवश होंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!