चमोली का किशोर दिल्ली से रहस्यमय ढंग से हुआ गायब
–रिपोर्ट-महिपाल गुसाईं —
देहरादून, 22 अप्रैल। सरिता बिहार दिल्ली से रहस्यमयी तरीके से पिछले तीन दिनों से लापता 13 वर्षीय मूल रूप से चमोली जिले के नंदानगर घाट प्रखंड के मतको निवासी प्रियांशु को लेकर नंदानगर में भी खलबली मच गई हैं। स्थानीय लोगों ने लापता प्रयांसु की खोजबीन के लिए दिल्ली पुलिस से कार्रवाई तेज करने की अपील की है।
मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों 20 तारीख को अचानक दिल्ली सरिता विहार से प्रियांशु पुत्र मनमोहन सिंह नेगी जो कि बचपन से ही अपने ताऊ कुंवर सिंह नेगी जो कि दिल्ली में एक कंपनी में कार्यरत हैं।के साथ रहता था अचानक रहस्मयी तरीके से लापता हो गया। जिससे दिल्ली में रह रहे लापता परिजनों के साथ ही नंदानगर में रह रहे परिजनों में खासी चिंता व्यापत हों गई हैं। इस संबंध में परिजनों ने दिल्ली पुलिस से लापता बच्चे को खोजने का अनुरोध किया है।माशूम के लापता होने पर थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने चिंता व्यक्त करते हुए उत्तराखंड सरकार के साथ ही दिल्ली सरकार से लापता बच्चे को खोजने में परिजनों को सहयोग करने का अनुरोध किया है।
