धूमधाम से मनाया गया झिझोणी-बुडेरा इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव
–रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट–
विकासखंड नारायणबगड़ के सुदूरवर्ती क्षेत्र झिझोणी-बुडेरा में स्थापित जनता इण्टर कॉलेज का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने कहा कि शिक्षा के स्तर को उठाने के लिए शिक्षकों के साथ ही अभिभावकों को भी आगे आना होगा।
जनता इंटर कालेज झिझोणी ने अपना 22 वां वार्षिकोत्सव उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थराली के विधायक टम्टा ने वार्षिकोत्सव की क्षेत्रीय जनता को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए सभी को मिल जुल कर प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि आज प्रतियोगिता का समय आ चुका है ऐसे में अपने बच्चों को किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयार करने के लिए शिक्षकों के साथ ही अभिभावकों को भी तैयार होना होगा।इस मौके पर झिझोणी क्षेत्र की समस्यायों के निराकरण के लिए मिलजुल कर प्रयास करने की विधायक ने आवश्यकता पर बल दिया।इस अवसर पर
इस अवसर पर नारायणबगड़ के ब्लॉक प्रमुख शयशपाल सिंह नेगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रावत,पूर्व राज्य मंत्री रिपुदमन सिंह रावत,सांसद प्रतिनिधि सुदर्शन कनेरी,विधायक प्रतिनिधि दलीप सिंह नेगी,मंडल महामन्त्री मंजीत कठैत, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ हरपाल सिंह नेगी,वरिष्ठ कार्यकर्ता रामेश्वर प्रसाद देवली,मनमोहन सिंह भंडारी, कालेज के संस्थापक सदस्य डॉ चैत्यन भंडारी आदि ने विचार व्यक्त किए।