Front Page

आज खुल जायेगा कमेड़ा में टूटा हुआ बद्रीनाथ राष्ट्रीय राज मार्ग, पैदल आवाजाही शुरू

-गौचर से दिगपाल गुसाईं –
जनपद चमोली के प्रवेश द्वार कमेड़ा के जखेड़ में बंद राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने की कवायद तीसरे दिन भी जारी रही। इस मार्ग पर पैदल आवाजाही शुरु हो गयी हैौर गुरुवार तक ट्रैफिक के लिए मार्ग खुलने की संभावना है।

बीते रविवार को क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश के कारण जनपद चमोली की सीमा कमेड़ा जखेड़ में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनी डाट पुलिया सहित मार्ग वास आउट होने के साथ लगभग 100 मीटर हिस्से पर भारी मलवा आने से मार्ग अवरूद्ध हो गया था। जनपद चमोली की लाइफ लाइन इस मार्ग को खोलने के लिए सोमवार से कार्य शुरू कर दिया गया था।

शुरुआती दिन मार्ग खोलने के लिए दो पोकलैंड मशीन लगाई गई थी, बुधवार को मशीनों की संख्या बढ़ाकर तीन कर दी गई है। बाबजूद इसके तीसरे दिन तीसरे शाम तक सड़क बनाने में पहाड़ी काटकर अस्सी प्रतिशत ही कामयाबी मिल पाई है। बताया तो यह भी जा रहा है कि बुधवार शाम तक मार्ग को पैदल चलने लायक बना दिया जाएगा। लेकिन इसकी संभावना कम ही नजर आ रही है। भारी बोल्डरों व चिकनी मिट्टी होने की वजह से डोजर आपरेटरों को मार्ग खोलने में नाकों चने चबाने पड़ रहे हैं।

इस स्थान पर जिस प्रकार से काफी दूर से पहाड़ी खिसककर नीचे आ रही है इससे यह भूस्खलन क्षेत्र आगे भी नासूर बने रहने की संभावना व्यक्त की जा रही है। एन एच ई डी सी एल के अधीन इस मार्ग को खोलने के लिए रेलवे निर्माण कंपनी डी बी एल के बाद अब मेघा कंपनी ने भी अपनी पोकलैंड मशीन लगा दी है। लेकिन ताजुब तो इस बात का है कि एन एच ई डी सी एल का कोई भी जबाबदेह अधिकारी मौके पर नजर नहीं आए।

दूसरी ओर पी एम जी एस वाई रूद्रप्रयाग के अधीन रूद्रप्रयाग छिनका सारी गौचर मोटर मार्ग के सारी के पास बंद होने की वजह से वाहनों को रूद्रप्रयाग पोखरी कर्णप्रयाग का लंबा सफर तय करना पड़ रहा है।पी एम जी एस वाई के अवर अभियंता वासुदेव पुरोहित का कहना है कि बुधवार शाम तक मार्ग खोल दिया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने से रसोई गैस, खाद्यान्न,पशु चारे की भी समस्या खड़ी हो गई है। पोखरी होकर जो सब्जी यहां पहुंच रही है उसके दाम भी बढ़ गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!