Front Pageराजनीति

बद्रीनाथ में सरकार के खिलाफ पंडा पुरोहितों का अनशन शुरू ; कांग्रेस आंदोलन के समर्थन में खड़ी

देहरादून, 16 अगस्त ।  बद्रीनाथ में मास्टर प्लान के तहत हुए भवनो के ध्वस्तिकरण के बाद भवनों के मुआवाजे से असंतुष्ट पंडा पुरोहितों के आंदोलन को लेकर राजनीति गरमा गयी है।

समुचित मुआवाजे को लेकर पिछले डेढ़ महीने से बद्रीनाथ का तीर्थ पुरोहित समाज और व्यापार सभा मास्टर प्लान संघर्ष समिति के तहत कार्मिक अनशन कर रहे हैं, और 14 अगस्त से उन्होंने आमरण अनशन  शुरू कर दिया है।  संघर्ष समिति की प्रमुख मांग है  कि   सरकार अपनी विस्थापन नीति स्पष्ट करें उसी के तहत 11 बिंदुओं का एक मांग पत्र जारी करते हुए मास्टर प्लान संघर्ष समिति ने धामी सरकार से शीघ्र अति शीघ्र निर्णय लेने के लिए कहा है।

ठीक लोकसभा  चुनाव से कुछ महीने पहले बद्रीनाथ मे पंडा पुरोहितों ने मुआवाजे को लेकर आंदोलन  शुरु कर दिया है। इस आंदोलन को लेकर आज देहरादून में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष माथुरा दत्त जोशी और मुख्य प्रवक्ता गरिमा महरा दसौनी ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि  पहले देवस्थानम बोर्ड गठित कर भाजपा की सरकारों द्वारा तीर्थ पुरोहितों के साथ अन्याय  किया गया। पंडा पुरोहितों के वर्षों के संघर्ष के बाद भाजपा की सरकार को देवस्थानम बोर्ड को भारी जन दबाव के चलते निरस्त करना पड़ा। उसके बाद केदारनाथ धाम के 230 किलो सोने के पीतल में तब्दील हो जाने से समूचे देश मे उत्तराखंड की किरकिरी हुई और उसका सच अभी तक बाहर निकाल कर नहीं आया और अब बारी है बद्रीनाथ के तीर्थ पुरोहितों की है।

बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने बताया कि किस तरह से बद्रीनाथ धाम में व्यापारियों और तीर्थ पुरोहितों के साथ धामी सरकार अत्याचार कर रही है और बिना नोटिस के वहां पीढ़ियों से रह रहे पुरोहित और व्यापारियों की दुकान और मकान बिना उन्हें सूचना दिए तानाशाही और दमनकारी नीति के तहत तोड़े जा रहे हैं।

जोशी ने कहा की यह कार्य बद्रीनाथ मास्टर प्लान के तहत किया जा रहा है ।परंतु यदि इस प्लान के तहत सरकार को भूमि अधिग्रहण की जरूरत थी तो उससे पहले दुकान व मकान के मालिको को कॉन्फिडेंस में लेने की जरूरत थी। और उन्हें उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए था। जोशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि धर्म के नाम पर राजनीति करने वाली पार्टी की सरकार द्वारा धर्म के ध्वज वाहको के हितों पर कुठाराघात करते हुए उनके सामने राटी-रोजी का गंभीर संकट खड़ा कर दिया है। जोशी ने कहा कि सरकार पहले पण्डा पुरोहितों को पुर्नवासित करना चाहिए था, उन्हें सही स्थान पर दुकान देकर उनकी रोजी- रोटी का इंतजाम करना चाहिए था। ऐसा न करके भाजपा की सरकार ने पण्डा पुरोहितों के सामन गंभीर संकट खड़ा कर दिया है।

दसौनी ने सरकार के ऊपर प्रहार करते हुए कहा की भाजपा का छद्म हिंदू वाद आज सबके सामने बेनकाब हो गया है। दसोनी ने कहा की बद्रीनाथ धाम के नारायणपुरी में व्यापारियों की 75ः दुकाने, 50 के करीब पुरोहितों के मकानों को ढहा दिया गया है। सरकार द्वारा ना कोई कंपनसेशन ना कोई मुआवजा और ना ही विस्थापन की कोई नीति?

दसौनी ने कहा की संघर्ष समिति की प्रमुख मांग है की धामी सरकार अपनी विस्थापन नीति स्पष्ट करें उसी के तहत 11 बिंदुओं का एक मांग पत्र जारी करते हुए मास्टर प्लान संघर्ष समिति ने धामी सरकार से शीघ्र अति शीघ्र निर्णय लेने के लिए कहा है। दसौनी ने कहा की बद्रीनाथ मास्टर प्लान धामी सरकार की विकास वादी सोच है या विनाश कारी क्योंकि इस प्लान से पीढ़ी दर पीढ़ी जो तीर्थ पुरोहित धाम की सेवा कर रहे थे और वहां आ रहे श्रद्धालुओं की पूजा अर्चना आस्था का ख्याल रख रहे थे उन्हीं पर धामी सरकार ने इतना बड़ा कुठाराघात कर दिया है जिससे वह उबर नहीं पा रहे हैं ।

दसौनी ने आरोप लगाया कि नवंबर में बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद सभी व्यापारी और पंडा पुरोहित नीचे उतर आते हैं और अप्रैल मई में फिर बद्रीनाथ धाम पहुंचते हैं ।शासन ने इसी का फायदा उठाते हुए फरवरीध् मार्च में उनके घरल्, मकान दुकान सब ध्वस्त कर दिए। तोड़ने से पहले ना ही कोई नोटिस दिया गया ना ही कोई सूचना जो की ढाणी सरकार की तानाशाही और अहंकार ही दिखलाता है। कांग्रेस नेताओं ने धामी सरकार से जल्द से जल्द विस्थापितों की अस्थाई व्यवस्था और विस्थापन नीति को कुछ स्पष्ट करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!