थराली में वन विभाग और पंचायत संगठन ने किया वृहद वृक्षारोपण
थराली, 16 अगस्त ( हरेंद्र) ।हरियाला कार्यक्रम के तहत नगर थराली नगर पंचायत के धारी तोक में प्रभागीय वनाधिकारी सर्वेश कुमार दुबे के नेतृत्व में पंचायत संगठन ने बृहद रूप से वृक्षारोपण किया।
बद्रीनाथ वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी सर्वेश कुमार के नेतृत्व में किए गए वृक्षारोपण के मौके पर दुबे ने कहा कि पौधारोपण कर एवं पेड़ पौधों की सुरक्षा कर बिगाड़ते पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सकता हैं। उन्होंने वनों को दवानल से बचाने के लिए वन पंचायतों को भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए आगे आना होगा।
इस मौके पर वन पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह एव सरपंच महिपाल सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में वनों को दवानल से बचाने के लिए वन पंचायतें अपनी सक्रिय भूमिका निभाती आई है। और वें ग्रामीणों को भी दवानल से बचाने में अपनी अहम भूमिका निभाती आ रही है।
इस अवसर पर वन सरपंच नरेंद्र राणा,सुजान सिंह, लक्ष्मण सिंह, कलम सिंह, पूजा देवी, कुंवर सिंह पार्षद गोरा देवी आदि ने विचार व्यक्त किए।