भवानी दत्त जोशी स्मृति इंटर कॉलेज के छात्रों ने भी तिरंगा रैली निकाली
-थराली से हरेंद्र बिष्ट-
आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत शहीद भवानी दत्त जोशी स्मृति इंटर कॉलेज के छात्रों ने रैली निकालकर कर लोगों को तिरंगे के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अशोक चक्र विजेता शहीद भवानी दत्त जोशी इंटर कॉलेज चेपड़ों के प्रबंधक एवं जिपंस देवी जोशी, कालेज के प्रधानाचार्य दिगपाल सिंह गड़िया के नेतृत्व में हर घर तिरंगा यात्रा निकाली।
रैली विद्यालय परिसर से शहीद स्मारक होते हुए चेपड़ों बाजार तक पहुंची जहां से रैली वापस लौटी और कालेज में एक गोष्ठी आयोजित की।जिस में वक्ताओं ने तिरंगे के सम्मान पर चर्चा करते हुए इसे हमेशा ऊंचा रखने की अपील की,इस मौके पर पीटीए अध्यक्ष हरपाल सिंह,एमएससी अध्यक्ष उदय शाह, हरेंद्र सोनियाल, कलावती तिवारी, महिपाल आर्या,प्रकाश देवराड़ी, मधूसुदन कुनियाल, तृप्ति बाला बिष्ट,मनीसा देवराड़ी,सुमन सोनी, विपुल पंवार, लक्ष्मी प्रसाद, दिनेश, रणजीत सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर जिपंस देवी जोशी ने चेपड़ों गांव में तिरंगे झंडो का वितरण कर उन्हें सम्मान पूर्वक अपने घरों में फहराने की जनता से अपील की।