बालिका इंटर कालेज गौचर के दस दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आगाज
गौचर,25 फरबरी(दिगपाल गुसाईं)।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आदर्श राजकीय बालिका इंटर कालेज गौचर के दस दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आगाज हो गया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि खंड शिक्षाधिकारी टी एस असवाल व भारतीय स्टेट बैंक गौचर शाखा के प्रबंधक अरुण कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर खंड शिक्षाधिकारी टी एस असवाल ने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर आयोजित करने से बच्चों में सेवा भाव की कल्पना जागृत होती है। उन्होंने बच्चों को सीख देते हुए कहा हमको विषम परिस्थितियों में भी अपनी मातृभाषा से विमुख नहीं होना चाहिए।यह हमारी संस्कृति की पहचान है।उनका कहना था कि प्रतिभा को प्रदर्शित करने से ही आगे की राह आसान होती है।शाखा प्रबंधक अरुण कुमार ने कहा कि सेवा भाव ही आपके परिचय को दर्शाता है। विद्यालय की प्रधानाचार्य मनोरमा भंडारी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम अधिकारी विजय लक्ष्मी देवली ने सेवा योजना शिविर पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा शिविर के दस दिनों में शिविरार्थियों को साफ सफाई के साथ ही सेवा भाव के गुर भी सिखाए जाएंगे।
इससे पूर्व शिविरार्थी छात्राओं ने मध्य निषेध पर आधारित नाटक का मंचन कर लोगों को नशीली पदार्थों के सेवन से समाज को जागृत करने का संदेश दिया। इसके अलावा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।इस अवसर पर राज्य शिक्षक सम्मान से सम्मानित विद्यालय की संगीत अध्यापिका प्रभा रावत को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रवक्ता भगवती रावत व छात्रा संजना नेगी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पी टी ए अध्यक्ष डी एस चौहान,एस एम सी अध्यक्ष मनीषा बिष्ट, पालिकाध्यक्ष अंजू बिष्ट, सभासद अंजनी नेगी सहित विद्यालय की अध्यापिकाएं मौजूद रही