जानकारों ने जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए सीमित परिवार के फायदे गिनाए
गोपेश्वर, 11 जुलाई (गुसाईं)। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव शर्मा की अगुवाई में जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिमरनजीत कौर ने किया।
पुष्पा पासवान ने उपस्थित जनमानस, हेल्थ वर्कर एवं आशा वर्करों को सीमित परिवार के फायदों एवं वृहद परिवार के नुकसान के बारे में जानकारी दी, साथ ही उपस्थित डॉक्टरों एवं हेल्थ वर्करों से अपील की कि परिवार नियोजन सेवाओं का व्यापक पैमाने पर प्रचार प्रसार करें।
एसीएमओ डॉ. उमा रावत ने सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही निःशुल्क सेवाओं 102, 108 एवं 104 के बारे में जानकारी दी तथा सभी आशा वर्करों से अनुरोध किया कि सभी लक्षित दंपती को गर्भावस्था के दौरान से ही परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए। साथ ही लोगों को परिवार नियोजन के साधन गर्भ निरोधक गोली, पीपीआईयूसीडी, आईयूसीडी, इंट्रा इंजेक्शन एवं कंडोम आदि के संबंध में जानकारी दी जाय एवं इनके उपयोग हेतु प्रेरित किया करने का आह्वान किया गया।