खेल/मनोरंजनधर्म/संस्कृति

अन्तर्राष्ट्रीय रंगमंच दिवस पर भरतमुनि नाट्य गौरव एवं श्रीधर जमलोकी कलानिधि सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

“नशा मुक्त उत्तराखण्ड संस्कारयुक्त उत्तराखण्ड“ नाटक रहा आकर्षण का केन्द्र
गुप्तकाशी, 28  मार्च ( शास्त्री) ।अन्तर्राष्ट्रीय रंगमंच दिवस के अवसर पर जीवन निर्माण एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित डॉ0 जैक्स वीन नेशनल स्कूल गुप्तकाशी द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों एवं कला की विभिन्न विधाओं को प्रदर्शित कर रंगमंच दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि आचार्य विश्वमोहन जमलोकी-वेदपाठी श्री बद्री-केदार मंदिर समिति, कार्यक्रम अध्यक्ष वेदपाठी मृत्यंजय हिरेमठ, विशिष्ट अतिथियों वेद प्रकाश जमलोकी, लक्ष्मण सिंह नेगी, सम्मानित किये जाने वाले रंगकर्मी हरीष पुरी व अशोक नेगी, विद्यालय संचालन करने वाली संस्था के चेयरमैन लखपत सिंह राणा द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा प्रसिद्ध रंगकर्मी एवं विद्यालय के संस्थापक लखपत सिंह राणा के निर्देशन एवं रंगकर्मी शैलेन्द्र तिवारी लिखित सामाजिक जन चेतना का नाटक “नशा मुक्त उत्तराखण्ड, संस्कार युक्त उत्तराखण्ड“ एवं अन्य साँस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुित ने सभी का मन मोह लिया। रंगकर्मी लखपत सिंह राणा ने कहा कि विद्यालय स्तर पर छात्रों को मंच प्रदान करना अपने आप में एक अहम बात है जिसके माध्यम से हम छात्रों में अभिव्यक्ति की क्षमता, नेतृत्व प्रबंधन एवं अनेक नैतिक एवं मानवीय मूल्यों का विकास कर सकते हैं। रंगकर्मी हरीश पुरी ने छात्र-छात्राओं को रंगमंच की अनेक जानकारियां देते हुए कहा कि रंगमंच व्यक्त्वि निखारने का सर्वाेत्तम माध्यम है एवं इससे हम अपनी सांस्कृतिक परम्पराओं को जीवित रख सकते हैं। विद्यालय के बारे में उन्होंने कहा कि यह विद्यालय अपने प्रदेश का प्रसिद्ध विद्यालय है जो श्री राणा जी के निर्देशन में पूरे प्रदेश में अपना नाम रोशन कर रहा है। कार्यक्रम अध्यक्ष वेदपाठी मृत्यंुजय हिरेमठ ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है और यह विद्यालय लगातार इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। मुख्य अतिथि आचार्य विश्व मोहन जमलोकी जी ने कहा कि संस्था द्वारा समय समय पर विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली प्रतिभाओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित करना एक महान उपलब्धि है। संस्था एवं संस्थापक लखपत सिंह राणा जी का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि उनके दादाजी स्व0श्री श्रीधरानंद जमलोकी जी के नाम से विश्व रंगमंच दिवस पर रंगमंच से जुड़े व्यक्तियों को सम्मानित करना हमारे पूर्वजों के लिए सच्ची श्रद्धाजँलि होगी।
इस अवसर पर जीवन निर्माण एजुकेशन सोसाइटी द्वारा प्रसिद्ध रंगकर्मी हरीश पुरी जी को बालपन से ही विद्यालय, विश्वविद्यालय, जनपद, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर विद्याधर श्रीकला, शैलनट एवं उत्सव  आदि समूहों से जुड़कर गायन, साँस्कृतिक कार्यक्रमों, गढ़वाली नाटकों-चक्रव्यूह, चक्रशकट व्यूह, नन्दा देवी राज जात, नन्दा की कथा, जीतू बगड्वाल, सुमाडी कू पंथ्या दादा, बोल बबरीक बोल, खाडू लापता, बुढ़देवा, द्रोपदी की लाज, गैण्डा वध, यकूलू बटोही एवं रामलीला में अनेकों भूमिकाओं को अभिनीत करने, स्वर्गीय श्री हेमवती नन्दन बहुगुणा जी की जीवनी पर दिल्ली दूरदर्शन द्वारा बनाई गई फिल्म, नाना पाटेकर अभिनीत मराठी फिल्म ओले आले, गुजराती फिल्म चलजीवी लाइये में आर्ट डायरेक्टर एवं अंतर्राष्ट्रीय सर्वियन फिल्म “देव भूमि द लैण्ड ऑफ गॉडस“ में कास्ट्यूम डिजाइनर का बेहतरीन कार्य करने एवं रंगमंच के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान प्रदान करने हेतु भरत मुनि नाट्य गौरव सम्मान 2024, विद्यालय के छात्र श्रेष्ठवर्द्धन सिंह राणा को विद्यालय, जनपद, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर गीत गायन, नाटकों, फेंसी ड्रेस, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, रामलीला, कृष्ण लीला आदि में उत्तम प्रतिभाग करने, मतदाता जागरूकता, नशामुक्त उत्तराखण्ड, संस्कार युक्त उत्तराखण्ड, पंथ्या दादा, नंदाराजजात, नंदा की कथा, गढ़वाली धनुष खण्डन लीला, कमलव्यूह आदि में बाल कलाकार श्रीमदभागवत कथा, श्रीमद् देवी भागवत कथा, श्री शिव महापुुराण कथा, चक्रव्यूह, गैंण्डा कौथिग व पाण्डव नृत्य आदि में  कई बार श्रीकृष्ण, अभिमन्यु एवं स्वर्गीय श्री हेमवती नन्दन बहुगुणा जी की जीवनी पर दिल्ली दूरदर्शन दृवारा बनाई गई फिल्म में बहुगुणा जी के मित्र, जीतू बड़वाल नाटक में ‘‘जीतू बगड़वाल‘‘, आदि की यादगार एवं शानदार भूमिकायें निभाने एवं श्री अशोक नेगी को विगत एक दशक से रंगमंच की विभिन्न विधाओं के लिए कार्य करने, माधो सिंह भण्डारी, तीलू रौतेली, मलेथा की गूल, जर्नी ऑफ द स्मौक आदि नाटकों, प्रसिद्ध चमोली की बाँद गरिमा, धारा भौरि पाणि, जाख देवताओं का आसन, भोलेनाथ, हे सुमिला जैसे गीतों, बैक टु विलेज, वेलकम टु उत्तराखण्ड, मिट्टी, बेटी आदि फिल्मों, सरकारी विभागों की अनेक लघु फिल्मों व हिमानी शिवपुरी जैसी फिल्मी हस्तियों के साथ अभिनय करने, गढ़वाली फिल्मों में कास्ंिटग एवं प्रोडक्शन डायरेक्टर, हिल्लीवुड न्यूज से जुड़कर कैमरामैन व लेखन की भूमिका निभाने हेतु ‘‘स्व0 श्री श्रीधर जमलोकी कलानिधि सम्मान 2024’’से सम्मानित किया गया। साथ ही सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया गया।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य रामकृष्ण गोस्वामी ने कहा कि रंगमंच के माध्यम से हम समाज में व्याप्त अनेक सामाजिक बुराइयों एवं कुरीतियों का उन्मूलन कर सकते हैं साथ ही समाज में व्याप्त अंधविश्वासों को दूर कर सकते हैं व पर्यावरण संरक्षण एवं सम्वर्धन को बल दे सकते हैं। विद्यालय छात्र-छात्राओं को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सभी कार्य बखूबी कर रहा है।
  कार्यक्रम के दौरान स्वीप रुद्रप्रयाग के जनपदीय आइकन लखपत सिंह राणा जी द्वारा मतदाता जागरुगता के तहत शत प्रतिशत मतदान का संदेश भी दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय की कक्षा 11 वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं हेतु विदाई समारोह भी आयोजित किया गया। विदाई समारोह में 12वीं के छात्र-छात्राओं अभिभावक भी उपस्थित रहे।  विद्यालय के शिक्षक, चन्द्रशेखर नौटियाल, प्रदीप बिष्ट, मनीष डिमरी, पंकज पंवार, राहुल राणा, विनोद गैरोला, ज्योति असवाल, कविता दुमागा, संध्या भट्ट, रिचा सेमवाल, कविता भट्ट, संगीता दानू, पूजा विष्ट, सुमन शुक्ला, संगीता जमलोकी, अर्चना देवी, पूनम बर्तवाल, राखी चौहान, वीणा चौहान, विजयलक्ष्मी, ज्योति देवशाली, रविन्द्र सिंह नेगी सहित कई अभिभावक एंव विद्यालय के सभी छात्र-छात्रायें इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!