राजनीति

चुनाव की घोषणा से पहले आप पार्टी को बड़ा झटका

देहरादून,31 दिसंबर(उहि)। उत्तराखंड में bjp और कांग्रेस को पराजित कर सत्ता में आने का सपना देख रही आम आदमी पार्टी को चुनावी घोषणा से पहले ही बड़ा झटका लग गया है। वरिष्ठ सेवा निवृत्त IAS सुवर्धन शाह ने पार्टी संचालन के तौर तरीकों से दुःखी हो कर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उत्तराखंड आंदोलन के प्रमुख युवा नेता रविन्द्र जुगरान पहले ही पार्टी से किनाराकशी कर चुके हैं।

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को भेजे अपने त्यागपत्र में सुवर्धन शाह ने लिखा है कि राज्य में पार्टी संचालन के तौर तरीकों से क्षुब्ध हो कर वह इस्तीफा दे रहे हैं। सुवर्धन काफी समय से स्वयं को उपेक्षित महसूस कर रहे थे।

सुवर्धन 1989 बैच के IAS हैं तथा 2018 में राज्य निर्वाचन आयुक्त पद से सेवा निवृत्त हुये हैं।वह उत्तराखंड सरकार में इंस्पेक्टर जनरल जेल और सूचना महानिदेशक जैसे पदों पर कार्य कर चुके हैं। लेकिन उन्हें पार्टी में महत्व नहीं मिल रहा था। इससे पहले वह भाजपा में भी 2019 में शामिल हुए थे लेकिन वहाँ भी उपेक्षित रहे।

सुवर्धन से पहले रविन्द्र जुगरान भी आप पार्टी से निष्क्रिय हो चुके हैं। हालांकि उन्होंने पार्टी से इस्तीफे की घोषणा नहीं की। जुगरान प्रमुख आंदोलनकारी रहे हैं और राज्य बनने के बाद राज्य के ज्वलंत मुद्दों को लेकर सड़क से लेकर अदालत तक निरंतर लड़ते रहे हैं।

आप पार्टी उत्तराखंड में सत्ता में आने के लिए जी जान से जुटी हुई है। सुवर्धन के इस्तीफे को पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!