Front Page

भोले जी महाराज के जन्मोत्सव पर दिल्ली में सत्संग समारोह शुरू

 

समाज में सकारात्मक बदलाव लाता है सत्संग-माता  मंगला जी

नई दिल्ली, 29 जुलाई (उहि)।। द हंस फाउंडेशन की प्रेरणास्रोत एवं आध्यात्मिक विभूति  म़गला जी ने कहा है कि जिस तरह गंगा मां किसी व्यक्ति से उसकी जाति और धर्म नहीं पूछती बल्कि बिना किसी भेदभाव के सभी की प्यास को मिटाती है। इसी तरह सत्संग भी किसी के अंदर ऊंच-नीच, छोटा-बडा, जात-पात और अमीरी-गरीबी नहीं देखता। जो भी व्यक्ति सत्संग को ध्यान से सुनकर उसको आचरण में उतारता है, उसका जीवन धन्य हो जाता है।

मंगला जी हंस ज्योति द्वारा भोले जी महाराज के पावन जन्मोत्सव के शुभारंभ पर देश के विभिन्न भागों से आये साधु-संतों और श्रद्वालुओं को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा सत्संग और संतों के सानिध्य ने अंगुलीमाल‌ एवं रत्नाकर जैसे दुष्पृवति के लोगों का हृदय परिवर्तन कर उन्हें सच्चा संत बना दिया। उन्होंने कहा कि सत्संग समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य करता है।

मंगला जी ने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि सावन मास में हम  भोले जी  का पावन जन्मोत्सव मना रहे हैं। सावन मास भगवान भोलेनाथ को‌ बहुत प्रिय है।

उन्होंने कहा कि भगवान शिव बहुत ही पवित्र, परोपकारी और दयालु हैं। वे भक्त की छोटी सी सेवा से प्रसन्न होकर उसको मनोवांछित फल प्रदान करते हैं, लेकिन भक्त के अंदर छल-कपट नहीं होना चाहिए। उन्होंने समारोह में उपस्थित श्रद्धालुओं का आह्वान किया कि वे सद्गुरु महाराज से भगवान के सच्चे नाम को जानकर भजन-सुमिरण करके अपने मानव जीवन को सार्थक करें।

इस मौके पर भजन‌ गायक लखेड़ा एवं अन्य भक्तों ने भक्ति भाव के भजन और बधाई गीत गाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!