कांग्रेस के प्रदर्शन को भाजपा ने अराजकता बताया
–uttarakhandhimalaya.in —
देहरादून 13 मार्च।आज सोमवार से उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत में सडक से लेकर सदन तक विभिन्न मुद्दों को लेकर विपक्षी कोंग्रेस द्वारा किये गये हंगामे पर सत्ताधारी भाजपा ने पलटवार करते हुए इसे कांग्रेस की अराजकता बताया।
सोमवार को सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से हुई अभिभाषण शुरू होते ही विपक्षी विधायकों के द्वारा सदन में हंगामा शुरू कर दिया गया जहां एक और विपक्ष के द्वारा सदन में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई वही सदन के बाहर सड़क पर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के द्वारा प्रदेश के दिल अंत मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया गया जिस पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने पलटवार करते हुए कहा आज जिन जिन राज्यों में कांग्रेस सत्ता से बाहर है वहां पर अराजकता का माहौल बनाने की कोशिश कर रही है ।
जोशी ने कहा कि पिछले दिनों जहां लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष के द्वारा अराजकता फैलाने का काम किया गया वहीं अन्य राज्यों में भी जहां विपक्ष की भूमिका में रहते हुए जनहित के मुद्दों को उठाना चाहिए था वहां पर सिर्फ सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के उद्देश्य से अराजकता का माहौल स्थापित करने का प्रयास किया गया ।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी भवन के विधायकों के द्वारा बजट सत्र की शुरुआत होते ही भराड़ीसैंण में देखने को मिला इससे इस सिद्ध होता है की जन सरोकार से विपक्ष को कोई लेना देना नहीं है सिर्फ अपनी सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के उद्देश्य काम किया जा रहा है