भाजपा सरकार पर राज्य की सम्पत्तियों को लुटवाने का आरोप
देहरादून 21 दिसम्बर(उ हि)। प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड के बीच परिसम्पत्तियों के बंटवारे में भाजपा सरकार पर राज्य की सम्पत्तियों को लुटवाने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि बडे भाई उत्तर प्रदेश के समक्ष उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री धामी ने राज्य की सम्पत्तियों व राज्य के हितों का समपर्ण कर दिया है। अलकनन्दा होटल के ऐवज में सिंचाई विभाग की बेसकीमती जमीन उत्तर प्रदेश को देना व श्रीबद्रीनाथ मन्दिर की सम्पत्तियों को भी उत्तर प्रदेश को सौंप देना राज्य के हितों के साथ खिलवाड है। टिहरी बांध परियोजना से मिलने वाली बिजली तथा अन्य हितों को भी गम्भीरता से नहीं देखा गया व राज्य के हितों को वहां पर भी समर्पण किया गया है। उत्तराखण्ड परिवहन निगम का भी लगभग 100 करोड़ रूपये राज्य के हितों के साथ समझौता किया गया है। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री बेशक मेरे प्रिय अनुज हैं परन्तु उत्तर प्रदेश के आगे उत्तराखण्ड राज्य के हितों को समर्पित किया जाना राज्य वासियों के साथ अन्याय है। सिंचाई विभाग की परिसम्पत्तियों के मामले में भी राज्य के हितों के साथ समझौता किया गया है।
