भाजपा सांसदों ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात : सम सामयिक विषयों पर की चर्चा
देहरादून, 12 अप्रैल। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में प्रदेश के सांसद गणों ने भेंट की। इस अवसर पर सभी सांसद गणों द्वारा प्रदेश के विकास से सम्बन्धित विभिन्न सम सामयिक विषयों पर मुख्यमंत्री से चर्चा की गई।
इस अवसर पर सांसद एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट, सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक, श्री तीरथ सिंह रावत, सांसद श्री अजय टम्टा, श्री नरेश बंसल एवं श्रीमती कल्पना सैनी के साथ भाजपा प्रदेश प्रभारी श्री दुष्यंत कुमार गौतम, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेन्द्र भट्ट आदि उपस्थित थे।