बीजेपी ने पूछा -भू – कानून को लेकर कांग्रेस की सोच क्या है ?
देहरादून 7 सितंबर।भाजपा ने कांग्रेस पर भू- कानून समिति की संस्तुतियों जैसे गंभीर विषय पर भी राजनीति करने का आरोप लगाया है । पार्टी प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने कहा कि कांग्रेस को इस विषय पर बयानबाजी करने से बेहतर अपने सुझावों को एक मसौदे के रूप में तैयार कर प्रदेश सरकार को सौंपना चाहिए । ताकि, प्रदेश की जनता भी जान सके कि भू – कानून को लेकर कांग्रेस की सोच क्या है ?
विनोद सुयाल ने बयान जारी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेत्रतब वाली भाजपा सरकार की भू – कानून के मसले पर गंभीरता का अंदाज़ा इसी बात से होता है, उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही भू – कानून के अध्ययन व परीक्षण के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित की । उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सत्ता में रहते इस विषय पर कभी कोई ठोस कदम नही उठाया और अब जब धामी सरकार इस पर निर्णायक कदम उठाने की दिशा में आगे बढ़ रही है तो उनके नेता आरोप – प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समिति ने समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित कर प्रदेश के सभी लोगों से अपने सुझाव मांगे थे, लेकिन अफसोस कांग्रेस के एक भी नेता ने भू – कानून को लेकर अपने सुझाव समिति को नहीं दिया। भू – कानून के मसले पर कांग्रेस कितनी गंभीर है इसी बात से प्रदर्शित होता है।
उन्होंने कहा कि अब भी देर नही हुई है, अगर कांग्रेस वास्तव में भू – कानून के प्रति गंभीर व संवेदनशील है तो अपनी तरफ से प्रस्तावित भू – कानून का एक ”मॉडल ड्राफ्ट” बनाकर सरकार को सौंप दे , ताकि प्रदेश की जनता को कांग्रेस की सोच का भी पता चल सके ?