ब्लॉगराष्ट्रीय

चुनावी ट्रस्टों से अकेली बीजेपी 72 प्रतिशत चंदा डकार गयी : कांग्रेस को 2 करोड़ भी पूरे नहीं मिले

-By Jay Singh Rawat

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म  ( ADR ) द्वारा किये गए एक सर्वेक्षण के अनुसार पिछले साल चुनावी चंदा देने वाले ट्रस्टों ने सर्वाधिक 72.17 प्रतिशत ( 351.50 करोड़ )चंदे की राशि रूलिंग पार्टी बीजेपी को दी जबकि कांग्रेस के हिस्से में 2 करोड़ की रकम भी पूरी नहीं आयी।

सर्वेक्षण के अनुसार वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान प्रूडेंट चुनावी ट्रस्ट ने बीजेपी को रु 209.00 करोड़ का दान दिया था।   जबकि ट्रस्ट ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के अपने विवरण में बीजेपी को रु 336.50 करोड़ का दान दर्शाया है।  इसके बाद एबी जनरल चुनावी ट्रस्ट ने रु 10.00 करोड़ का दान बीजेपी को किया है।

वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान, स्माल डोनेशंस चुनावी ट्रस्ट ने केवल कांग्रेस को रु 1.9351 करोड़ का दान दिया है |

प्रूडेंट चुनावी ट्रस्ट ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में 9 राजनीतिक दलों (बीजेपी, टीआरएस, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, वाईएसआर कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल, पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी और गोवा फॉरवर्ड पार्टी) को दान दिया है।

सभी राजनीतिक दलों को चुनावी ट्रस्टों से प्राप्त कुल दान में से बीजेपी को रु 351.50 करोड़ (72.17%) और टीआरएस को रु 40.00 करोड़ (8.21%) का दान मिला है।

समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, वाईएसआर कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल, पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी, गोवा फॉरवर्ड पार्टी और डीएमके सहित 8 राजनीतिक दलों को कुल मिलाकर रु 95.56 करोड़ का दान प्राप्त हुआ है।

चुनावी ट्रस्टों को प्राप्त कॉर्पोरेट और व्यक्तिगत दान : वित्तीय वर्ष 2021-22

वित्तीय वर्ष 2021-22 में 89 कॉर्पोरेट/व्यावसायिक घरानों ने चुनावी ट्रस्टों को रु 475.8021 करोड़ का योगदान दिया है | 62 कॉर्पोरेट्स ने प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्टों को रु 456.30 करोड़, 2 कॉर्पोरेट्स ने एबी जनरल इलेक्टोरल ट्रस्ट को रु 10.00 करोड़, 3 कॉर्पोरेट्स ने समाज इलेक्टोरल ट्रस्ट ने रु 5.00 करोड़ और 15 कॉर्पोरेट्स ने इंडिपेंडेंट इलेक्टोरलm ट्रस्ट को रु 2.20 करोड़ का योगदान दिया है।

वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान, केवल 40 व्यक्तियों ने चुनावी ट्रस्ट को दान दिया है जिसमें से प्रूडेंट चुनावी ट्रस्ट को 13 व्यक्तियों ने रु 8.53 करोड़, इंडिपेंडेंट चुनावी ट्रस्ट को 15 व्यक्तियों ने रु 2.61 करोड़ और स्माल डोनेसन चुनावी ट्रस्ट को 12 व्यक्तियों ने रु 14.34 लाख का दान दिया है।

केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार, चुनावी ट्रस्ट को वित्तीय वर्ष के दौरान प्राप्त कुल दान का कम से कम 95% वित करने की आवश्यकता होती है, इसमें पिछले वित्तीय वर्ष से बचा शेष दान भी शामिल हो सकता है।

6 चुनावी ट्रस्ट जिन्होंने वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान दान प्राप्त की घोषणा की है, उन्हें कॉर्पोरेट और व्यक्तिगत द से कुल रु 487.0856 करोड़ प्राप्त किये हैं और विभिन्न राजनीतिक दलों को रु 487.0551 करोड़ (99.994%) वित किए हैं।

राजनीतिक दलों को चुनावी चंदा देने का क़ानूनी प्रावधान 

भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने 6 जून 2014 को पत्र क्रमांक 56/चुनावी ट्रस्ट/2014/पीपीईएमएस में चुनावी ट्रस्टों के दान रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए थे, जिसमें 13 जनवरी के बाद गठित सभी चुनावी ट्रस्टों (सीबीडीटी द्वारा अनुमोदित) को पारदर्शिता के हित में प्राप्त दान और राजनीतिक दलों को वितरित चंदे का विवरण सालाना जमा करने के निर्देश दिए थे।

ये दिशानिर्देश जनवरी 2013 के बाद गठित 7 चुनावी ट्रस्टों को जारी किए गए थे, जिनमें सत्या चुनावी ट्रस्ट, प्रतिनिधि चुनावी ट्रस्ट, पीपल्स चुनावी ट्रस्ट, प्रोग्रेसिव चुनावी ट्रस्ट, जनहित चुनावी ट्रस्ट, बजाज चुनावी ट्रस्ट और जनप्रगति चुनावी ट्रस्ट शामिल थे। तब से गठित चुनावी ट्रस्टों को ये दिशानिर्देश चुनाव आयोग द्वारा भेजे जा रहे हैं।

सीबीडीटी के साथ पंजीकृत 23 चुनावी ट्रस्टों में से 16 ट्रस्टों ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए अपना योगदान विवरण चुनाव आयोग को प्रस्तुत किया, जिसमें से केवल 6 ट्रस्टों ने ही दान प्राप्त की घोषणा की है। एडीआर की यह रिपोर्ट (जनवरी 2013 के बाद गठित चुनावी ट्रस्ट) वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान 6 चुनावी ट्रस्टों के दान दाताओं के विवरण और ट्रस्टों द्वारा राजनीतिक दलों को दिए गए योगदान का विश्लेषण करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!