राजनीति

महेन्द्र भट्ट ने पीएम मोदी के नाम पर मांगे बलूनी के लिए पोखरी में वोट

पोखरी, 17 अप्रैल (राणा) यहाँ  बस स्टेड पर विशाल चुनावी जन सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्य सभा सांसद महेन्द्र प्रसाद भट्ट ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार मे केन्द्र मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तथा प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व मे देश और प्रदेश का चहुंमुखी विकास हुआ है ।इसलिए आगामी 19 अप्रैल को होने वाले लोक सभा चुनाव मे गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में मतदान कर उन्हें भारी बहुमत से बोट देकर ससद मे भेजे ।

भट्ट ने कहा कि अनिल बलूनी का सासद बनने पर केन्द्र मे उसका कैबिनेट मंत्री बनना तय है ।भाजपा के गढ़वाल लोक सभा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के विकास मे कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है । उत्तराखंड के विकास के लिए उन्होंने पर्याप्त धन दिया है ।पूरे देश में इस समय भाजपा की लहर चल रही है ।इस लिए 19 अप्रैल को भाजपा के समर्थन मे मतदान कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत बनाने के संकल्प को पूरा करने मे मदद करे ।

इस अवसर पर डा मातबर रावत, दिगपाल नेगी, राधारानी रावत,रैजा चौधरी, दिगपाल नेगी पार्टी के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ललित मिश्रा,नगर अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा, बीरेन्द्रपाल भण्डारी, रमेश चौधरी, दिनेश रडवाल, जितेन्द्र सती, वत्सला सती, पुष्पा चौधरी, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पत, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पत, सत्येन्द्र बुटोला ,बीर सिंह कण्डारी, अनूप रावत, फतेराम सती, विनोद नेगी,भरत चौधरी माहेश्वरी नेगी, दिगम्बर वर्तवाल, सन्तोष चौधरी,संतू नेगी सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे ।

संख्या के हिसाब से बलूनी की यह सभा कल गोदियाल की सभा से कम ही  रही। लोगोंए उतना उत्साह भी नहीं  देखा गया जिससे भाजपाईयों की पेशानी में बल पड़ रहा है। कल जोशीमठ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भरी  सभा रुआँसा होना भी अच्छा संदेश नहीं दे गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!