भाजपा का 3 दिवसीय प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग काशीपुर में शुरु
काशीपुर, 19 जुलाई (उहि)।भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के प्रशिक्षण विभाग द्वारा काशीपुर के एक होटल में 19 से 21 जुलाई तक चलने वाले 3 दिवसीय प्रादेशिक प्रशिक्षण वर्ग के प्रथम दिन का उद्घटान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक एवं प्रदेशमहामंत्री संगठन श्अजेय द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया ।
प्रशिक्षण वर्ग में कुल 14 सत्र होंगे जिसमे भाजपा सैद्धांतिक , वैचारिक एवं मोदी सरकार की दूरगामी परिणाम वाली नीतियों भाजपा की कार्यपद्धति, सहित केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की उपलब्धियों की जानकरियाँ प्रशिक्षण का हिस्सा होंगे ।
उद्घघाटन सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक ने केंद्र की मोदी सरकार की दूरगामी परिणाम वाली नीतियों पर प्रकाश डाला और केंद्र सरकार की सर्व समाज का विकास करने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। मदन कौशिक ने कहा कि नरेंद्र मोदी के 8 वर्षों के कार्यकाल में जिस प्रकार से उन्होंने भारत के प्रत्येक व्यक्ति को मजबूत करने के लिए योजनाओं को धरातल पर उतारा है उससे प्रत्येक व्यक्ति लाभान्वित हुआ है। नरेंद्र मोदी ने रक्षा क्षेत्र, शिक्षा क्षेत्र, इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र व तमाम उन क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कदम उठाए जिससे कि आज भारत का मान देश में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में हो रहा है। आज विश्व में कहीं भी कोई घटना घटती है तो विश्व भारत की ओर भरोसे की नजर से देखता है। आज पूरा विश्व भारत के सामने का गुणगान कर रहा है।
प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजेय ने भारतीय जनता पार्टी की कार्यपद्धति को समझाते हुए कार्यकर्ताओं को संगठन की बारीकियां बताई। उन्होंने जानकारी दी कि भाजपा “राष्ट्र प्रथम, पार्टी द्वितीय और स्वयं अंतिम” के सिद्धांत पर काम करती है और राष्ट्रवाद की विचारधारा पर काम करती है।
अजेय ने कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पालन करने तथा संगठन के प्रति ईमानदारी से काम करने को कहा। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को सामाजिक कार्यो में भी बढ़चढ़कर सहभागिता करते हुए समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व का पालन करना चाहिए। अजेय ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वो आम जनमानस के सुख दुख के भागीदारी बने और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचाने का काम करें।