उत्तराखंड भाजपा का दावा-गड़बड़ियों की सफाई कर रहे सीएम, कांग्रेस पुनर्वास की जुगत मे
–उत्तराखंड हिमालय ब्यूरो —
देहरादून 29 अगस्त। भाजपा ने कांग्रेस प्रभारी और अध्यक्ष के द्वारा राज्य मे भर्ती प्रकरण पर दिये बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने कहा कि भाजपा घपले घोटालों कि जांच कर युवा बेरोजगारों को न्याय दिलाने की कोशिश कर रही है, जबकि कांग्रेस का मक़सद महज राजनीति करना और राजनीति मे अपना पुनर्वास करना है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उसे बेरोजगारों के हितों की कोई फ़िक्र नही है और वह मामले मे दिखावा कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य मे घपले घोटालों की नीव रखने की जनक कांग्रेस ही रही है। जबकि भाजपा इस भाव से कार्य कर रही है की गड़बड़ी जहाँ और जिस समय हुई उसकी जांच हो। मुख्यमंत्री पहले ही स्पष्ट कर चुके है कि घपला किस काल खंड का है इस भाव से नही देखा जाएगा। अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के द्वारा की गयी परीक्षाओं की जांच मे जुटी एसटीएफ के बेहतर प्रदर्शन को सरहाने के बजाय कांग्रेस उसकी मंशा पर ही सवाल उठा रही है। जबकि भाजपा ने नैतिक साहस दिखाकर खुद जांच को आगे आयी है । विधान सभा मे हुई नियुक्तियों पर हल्ला मचाने वाली कांग्रेस को यह सोचने की जरूरत है कि उसकी सरकार मे जब विधान सभा मे 158 नियुक्ति हुई तब वह उन नियुक्तियों को सही ठहराने मे लगी थी। उसमे तत्कालीन विधान सभा अध्यक्ष के परिवार के 13 लोगों जिनमें उनके पुत्र और पुत्र बधू को भी नौकरी मिली थी। इसके अलावा अन्य कई कांग्रेसी नेताओ के रिश्तेदारों को भी विधानसभा में नौकरियाँ दी गई हैं । हालांकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधान सभा मे भर्तियों की जांच को लेकर सहमति जता दी है। 2015-16 मे हुए दरोगा भर्ती घोटाले की जांच भी विजिलेंस को वर्तमान सरकार ने सौंपी है। कांग्रेस के कार्यकाल मे अनगिनत घपले घोटाले हुए और इसी वजह से उसे जनता ने हासिये पर डाल दिया।
महेंद्र भट्ट ने कहा कि 2012 से 2017 तक की स्टिंग तत्कालीन सरकार और सीएम के हुए लेकिन कांग्रेस हाईकमान खुली आँख से देखता रहा।