पोखरी के भाजाईयों ने चलाया जन सम्पर्क अभियान
पोखरी से राजेश्वरी राणा।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने 2024 के लोक सभा चुनावों की तैयारियों को लेकर जन सम्पर्क अभियान शुरू कर दिया है ।
आज भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व नगर अध्यक्ष जितेंद्र सती के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत के वार्ड संख्या 5 देवस्थान सहित गंजे डुगरा में घर घर जाकर जन सम्पर्क अभियान चलाया तथा भाजपा की रीति नीति से आम आदमी को अवगत कराकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा की केन्द्र सरकार के 9 साल बेमिसाल रहे हैं । जिसमें देश का चहुंमुखी विकास हुआ है ।
भाजपाईयों ने लोगो को बताया कि 9 सालों में देश की रक्षा नीति सहित तमाम बड़े बड़े मुद्दों पर बड़े काम हुएं हैं । गरीबों , दलितों ,बचितो के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनीं है ,आम आदमी का विकास हुआ है तथा उसे समाज की मुख्य धारा से जोड़ा गया है ।
इस जन संपर्क अभियान में जितेंद्र सती , भाजपा की वरिष्ठ नेत्री वत्सला सती , पुष्पा पंत , लक्ष्मी नेगी ,सुंदरी चौधरी , नारायण सिंह नेगी सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे ।