Front Page

नकल विरोधी कानून के समर्थन में भाजपाईयों ने थराली में निकाला जुलूस

—रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट- थराली —
राज्य सरकार के द्वारा सशक्त नकल विरोधी कानून लाए जाने पर नगर पंचायत थराली में भाजपाइयों ने एक स्वागत जुलूस निकाल कर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समर्थन में जमकर नारेबाजी की।इस दौरान उन्होंने मिठाईयां भी बाटी।

बुधवार को भाजपाइयों ने यहां नगर क्षेत्र में नकल विरोधी कानून बनाने पर सरकार के समर्थन में एक जुलूस निकाल कर सरकार के पक्ष में जमकर नारेबाजी की।

इसके बाद आयोजित एक बैठक में वक्ताओं ने नकल विरोधी कानून का स्वागत करते हुए कहा कि इससे जहां बच्चों एवं युवाओं में लग्न एवं मेहनत के साथ पढ़ाई करने एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारिया करने वाले युवाओं को जहां भारी लाभ मिलेगा। वही पैसों एवं नकल के बल पर परीक्षाएं उत्तीण करने एवं नौकरियां प्राप्त करने वालों को कड़ा सबक मिलेगा।

इस अवसर पर थराली भाजपा मंडल अध्यक्ष नंदू बहुगुणा, नगर पंचायत अध्यक्ष दीपा भारती, जिला सह संयोजक मीडिया दमयंती जोशी, सुनीता बिष्ट,मंडल उपाध्यक्ष गंगा सिंह बिष्ट, पूर्व जिला मंत्री कृष्णपाल गुसाईं, पूर्व मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी , महामंत्री अनिल देवराड़ी,भानु प्रकाश फरस्वान , सोशल मीडिया के प्रकाश चंदोला, केदार पंत, पूर्व महामंत्री भगवती पांडे, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष इमरान खान, महामंत्री तेजपाल सिंह, सुरेंद्र रावत , मोहन बहुगुणा जी , दिगपाल सिंह, दिनेश देवरारी, युवा मोर्चा के अध्यक्ष जय सिंह बिष्ट,अरूण त्रिकोटी, प्रदीप जोशी, दिवाकर नेगी, क्षेपंस हरेंद्र बिष्ट, रमेश जोशी आदि ने विचार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!