खेल/मनोरंजन

पुरस्कार वितरण के साथ तीन दिवसीय पोखरी ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ का समापन

-पोखरी से राजेश्वरी राणा –

क्षेत्रीय युवा कल्याण विभाग के सौजन्य से मिनी स्टेडियम विनायक धार में आयोजित तीन दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया है ।

समापन समारोह पर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी कमलेश ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण करते हुये कहा कि इस तीन दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों ने अनुशासित रहकर और खेल भावना के साथ आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में वेहतरीन प्रर्दशन किया ।

उन्होंने कहा कि अनुशासन खेल का महत्वपूर्ण पहलू है । इस प्रकार की खेल गतिविधियों के आयोजन स्थानीय और क्षेत्रीय खेल प्रतिभाओं को अपनी खेल प्रतिभाओं को प्रर्दशित करने का मौका मिलता है । क्षेत्रीय युवा कल्याण विभाग की यह सराहनीय पहल है । उपजिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार की खेल गतिविधियों का आयोजन समय समय पर होना चाहिये और खिलाड़ियों को हार जीत से निराश नहीं होना चाहिए। खेल में हार जीत होती रहती है।

वहीं क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक विष्ट ने कहा कि इस तीन दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों ने वेहतर अनुशासन का परिचय देकर वेहतरीन प्रर्दशन किया है।

आज अंतिम दिन आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में बालक वर्ग की 3000मीटर दौड़ में राजकीय पालीटेक्निक पोखरी का सहिल रावत प्रथम, अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा का अमन दूसरे और अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज नागनाथ का नितिन तीसरे स्थान पर है।

बालिका वर्ग की 3000 मीटर दौड़ में राजकीय इंटर कालेज रडुवा की कु0 लीला प्रथम और राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी की कु0 प्रीती दूसरे स्थान पर रही ।

800मीटर बालक वर्ग की दौड़ में राजकीय इंटर कालेज नागनाथ का विजय शाह प्रथम, हाईस्कूल सिवाई का रिषभ चौहान दूसरे तथा राजकीय पालीटेक्निक कालेज पोखरी का अनुमान चौधरी तीसरे स्थान पर है।

वहीं 800 मीटर बालिका वर्ग की दौड़ में राजकीय इंटर कालेज नागनाथ की कु0 महक प्रथम, राजकीय इंटर कालेज रडुवा की कु सोनम दूसरे और बालिका इंटर कालेज पोखरी की कु लीला तीसरे स्थान पर रही।

400 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में राजकीय इंटर कालेज नागनाथ का सावन प्रथम, राजकीय पालीटेक्निक कालेज पोखरी का साहिल दूसरे और हाईस्कूल सिवाई का आदर्श तीसरे स्थान पर रहा।

वहीं 400 मीटर बालिका वर्ग की दौड़ में बालिका इंटर कालेज पोखरी की कु सुनैना प्रथम राजकीय इंटर नागनाथ की कु नेहा दूसरे और राजकीय इंटर कालेज नागनाथ की कु बिनीता तीसरे स्थान पर रही।

इस अवसर पर प्रकाश कण्डारी विनोद सजवाण, अनूप रावत, बवीता भण्डारी, सुमन नेगी, बसन्ती राधाकृष्ण, राधाकृष्ण इस्लाम, प्रकाश लाल, मोहन नेगी, सहित तमाम अध्यापक और विभागीय कर्मचारी मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!