थाना पोखरी का अर्धवार्षिक निरीक्षण, आम जनता और पुलिस के बीच बेहतर सम्बंध पर जोर दिया
राजेश्वरी राणा ।
पोखरी, 17 नवंबर (उ हि ) । क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग बिमल प्रसाद टम्टा द्वारा आज थाना पोखरी का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी बिमल प्रसाद टम्टा द्वारा मुकदमों से संबंधित मामलों असलो सहित अन्य हथियारों के रखरखाव, सरकारी संपत्ति के रख रखाव, असलाह तथा कारतूसों के रख रखाव तथा साफ सफाई ब्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा थाने के कर्मचारियों और अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि असलाहो और कारतोसो का उचित रखरखाव किया जाय थाने की परिसमाप्तियो की उचित देखरेख की जाय तथा पैंडिंग विवेचनाओं का त्वरित निस्तारण किया जाय इस मामले में कोई कोताही वर्दाशत नहीं की जायेगी साथ ही उन्होंने कर्मचारियों की समस्याये पूछी और अपने स्तर से उनकी समस्याओ के त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया साथ ही पुलिस क्षेत्राधिकारी ने पुलिस कर्मचारियों से कहा कि आम जनता और पुलिस के बीच बेहतर सम्बंध होने चाहिये आम आदमी की शिकायतों का तत्काल निराकरण होना चाहिये ,इस अवसर पर थानाध्यक्ष ध्वज वीर सिंह पंवार एस आई अमित नौटियाल कांस्टेबिल विनोद कुमार चंडी प्रसाद सहित तमाम थाने के कर्मचारी मौजूद थे ।