नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध चमोली पुलिस की धरपकड़ जारी, स्मैक के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार
–गौचर से दिगपाल गुसाईं –
नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध चमोली पुलिस की धरपकड़ लगातार जारी है । गत दिवस चमोली पुलिस ने दो अवैध स्मैक के कारोबारियों को 16 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोभाल द्वारा नशे एवं ड्रग्स के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से सख्ती बरती जा रही है।
नशा कारोबारियों पर नकेल कसने व जनपद चमोली को नशामुक्त बनाने के समस्त क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष व एस0ओ0जी0 को चैकिंग अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही किए जाने को निर्देशित किया गया है। चमोली को नशामुक्त बनाने के अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों पर पुलिस लगातार पैनी नजर बनाए हुए है।
इसी क्रम में बुधवार को कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान गौचर बैरियर के पास से दो अभियुक्तों को 16 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। इससे पूर्व भी पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। बुधवार को गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली कर्णप्रयाग में सुसंगत धाराओं में अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किए गये है।
गिरफ्तार अभियुक्त से कड़ी पूछताछ में प्राप्त सूचनाओं के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त सम्बन्ध में आगे भी कार्यवाही की जायेगी। अभियुक्तों को वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। गौचर चौकी प्रभारी मानवेन्द्र सिंह गुसाईं के अनुसार विवेक कंडारी उर्फ बिट्टू पुत्र ताजबर कंडारी निवासी दुआ से 8,50 ग्राम तथा आलोक थपलियाल पुत्र राजेंद्र प्रसाद थपलियाल वार्ड नंबर 7 निकट होटल द्रोणागिरी पालिका क्षेत्र गौचर को 7,50 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों का मु0अ0सं0-58/22 धारा 8/21एन, डी पी सी एक्ट के तहत चालान किया गया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी में पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन नताशा सिंह, उप निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह गुसाईं,हे,कां दीवान सिंह,कां संतोष, राजेंद्र सिंह रावत होमगार्ड विपिन राणा आदि का सहयोग रहा है।