Front Page

पोखरी  क्षेत्र में शराब तस्करों के खिलाफ अभियान , भारी  मात्रा में अवैध शराब बरामद 

पोखरी,  28  दिसंबर  (राजेश्वरी राणा) । नवनियुक्त थानाध्यक्ष ध्वज वीर सिंह पंवार ने पदभार संभालते ही अबैध अंग्रेजी शराब तस्करो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी शुरू कर दी है। पंवार ने 11 पेंटी अबैध अंग्रेजी शराब के साथ दो शराब तस्कर  किये ।

पुलिस अधीक्षक चमोली, श्रीमती श्वेता चौबे, के आदेशानुसार, और क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग,  विमल प्रसाद के निर्देशन में जनपद में नशे की प्रवृत्ति पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने व अवैध मादक पदार्थो की बिक्री/तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने के क्रम में कल  27.दिसम्बर  को रात्रि करीब 8:00 बजे  मुखविर की सूचना पर थानाध्यक्ष ध्वज वीर सिंह पंवार के नेतृत्व में पुलिस दल ने दबिश देकर पोखरी हापला सड़क मार्ग पर  सलना डाडा के पास स्थित  प्रतीक्षालय के पास   चैकिंग के दौरान  स्विफ्ट कार uk11A2576 से 11पेटी अबैध अंग्रेजी शराब के साथ दो शराब तस्करो सैन सिंह रावत ग्राम देवर खडोरा जिला चमोली तथा रमेश रावत ग्राम कुजाऊ मैकोट जिला  चमोली को गिरफतार किया है ।

थानाध्यक्ष ध्वज वीर सिंह पंवार ने यह जानकारी देते हुये बताया कि  दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पोखरी में धारा- 60/72 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुये शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज कर दिया गया है। शराब सांपला से पोखरी लायी जा रही थी।  पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र में अबैध शराब का कारोबार करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है ।वहीं प्रमुख प्रीती भण्डारी नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत नरेन्द्र रावत प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष धीरेन्द्र राणा सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने पुलिस की इस कार्यवाही का स्वागत किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!