गोपेश्वर -पोखरी मार्ग पर कार खड्ड में गिरी, ड्राइवर समेट 2 की मौत
-पोखरी से राजेश्वरी राणा –
पोखरी विकास खण्ड के तहत हापला गोपेश्वर मोटर मार्ग पर सोमवार को त्रिशूला और दैवखाल के बीच धारकोटधार में अल्टो कार हुई दुर्घनाग्रस्त दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह 8,30 मिनट पर हापला गोपेश्वर मोटर मार्ग पर त्रिशूला और दैवखाल के बीच गोगनापानी धारकोट धार में अल्टो कार Uk 11TA2749 दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिसमें कार मालिक अनिल सेमवाल 24 वर्ष ग्राम छेमी दैवखाल तथा चालक संजय खंडूरी 23 वर्ष ग्राम गणाई जोशीमठ की मौके पर ही मौत हो गयी।
कार में दोनों लोग सवार थे ,जो त्रिशूला से दैवखाल जा रहे थे । कार 600 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिससे कार के परखच्चे उड़ गये। अल्टो कार दुर्घटना की सूचना त्रिशूला के प्रधान विनोद नेगी और भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बीरेंन्द्रपाल भण्डारी ने प्रशासन को दी। लेकिन बचाव से पहले ही दोनों सवार मौके पर हिदम तोड़ चुके थे। इस दुर्घटना हादसे पर बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र सिंह भण्डारी , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद भट्ट प्रमुख प्रीती भण्डारी नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत कांग्रेस के ब्लांक अध्यक्ष सन्तोष चौधरी नगर अध्यक्ष सत्येन्द्र कण्डारी पूर्व प्रमुख नरेंद्र रावत भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बीरेंन्द्रपाल भण्डारी नगर अध्यक्ष जितेंद्र सती वरिष्ठ भाजपा नेताआनन्द सिंह राणा टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष विजयपाल रावत व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष महेन्द्र प्रकाश सेमवाल ब्लाक अध्यक्ष बीरेंद्र राणा मंगल सिंह नेगी प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष धीरेन्द्र राणा सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और ब्यापारियो ने गहरा दुःख व्यक्त किया है ।