सावधान : देहरादून समेत 7 जिलों बहुत भारी वर्षा की चेतावनी
—uttarakhandhimalaya.in —
देहरादून, 24 जून। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में देहरादून समेत उत्तराखंड 7 जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में भस्खलन, चट्टान गिरने और मार्ग अवरुद्ध होने की भी आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार उत्तराखंड के नैनीताल, चंपावत,पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून , टिहरी और पौडी जनपद में कही कही बहुत तीव्र/ अत्यथिक तीव्र बौछार के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। छोटी नदी नालों के समीप रहने वाले लोगों और बस्तियों को सतर्क किया गया है।
उत्तराखंड के शेष जिलों में कही कही पर तीव्र /बहुत तीव्र दौर के साि भारी वर्षा होने
की संभावना है।