Front Page

टीएमयू डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में हुई सीडीई

मुरादाबाद, 5 जनवरी  ( भाटिया )।पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज, रोहतक में ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी के प्रो. हरनीत सिंह ने मल्टीफेक्टोरियल एटियलजि बिहाइंड द टेम्पोरोमेंडिबुलर ज्वाइंट डिसऑर्डर्स एंड इट्स ट्रीटमेंट एप्रोचेज़ पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने टीएमडीज़ की एडवांसमेंट्स एंड लाटेस्ट मैनेजिंग तकनीकों, इलाज के नए-नए तरीकों आदि के बारे में भी स्टुडेंट्स को बताया। सीईडी के दौरान सवाल-जवाब का दौर भी चला, जिसमें स्टुडेंट्स ने प्रो. सिंह से अपनी शंकाओं को भी दूर किया। प्रो. हरनीत तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में तीर्थंकर महावीर डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी की ओर से रिसेंट ट्रेंडस इन डाइग्नोसिस एंड मैनेजमेंट ऑफ टीएमजे डिसऑर्डर्स पर आयोजित सीडीई में बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे।

इससे पूर्व प्रो. हरनीत सिंह ने बतौर मुख्य वक्ता, एसोसिएट डीन प्रो. मंजुला जैन, तीर्थंकर महावीर कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉ. एसके जैन, डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. मनीष गोयल आदि ने दीप प्रज्ज्वलित करके  सीईडी का शंखनाद किया। सीईडी के दौरान वर्कशॉप भी हुई, जिसमें प्रो. हरनीत ने इंटरा-आर्टिकुलर इंजेक्शंस, स्प्रिल्ट टेक्निक्स आदि का मॉडल्स पर डेमो दिया। वर्कशॉप में सभी प्रतिभागियों ने भी मॉडल्स पर इन तकनीकों का प्रशिक्षण प्राप्त किया। ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी के एचओडी डॉ. एमके सुनील ने वोट ऑफ थैंक्स दिया। सीईडी में फैकल्टीज़- डॉ. उपेन्द्र मलिक, डॉ.गरिमा येलुरी, डॉ. अंजलि नायक, डॉ. शिल्पी श्रीवास्तव, डॉ. सुरंगमा लहरी, डॉ. अनमोल राज़दान, डॉ. तबिहा ख़ान के संग-संग ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी विभाग के पीजी के 45 स्टुडेंट्स ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!