बदरी -केदार में चंद्रयान की सफलता का जश्न, निकली तिरंगा रैली
–प्रकाश कपरवाण की रिपोर्ट –
केदारनाथ/जोशीमठ, 24 अगस्त । श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान ( इसरो) द्वारा चांद पर भेजे गए चंद्रयान- 3 की सफल लेंडिंग के पश्चात केदारनाथ धाम में हर्षोल्लास से तिरंगा रैली निकालकर बंदेमातरम व भारत माता की जय के उद्घोष के भगवान केदारनाथ मंदिर की परिक्रमा की ।
रैली में मंदिर समिति कार्मिकों के साथ केदार सभा, सेना, पुलिस, एसडीआरएफ,व आईटीबीपी जवानों के अलावा केदारनाथ पहुंचे श्रद्धालुओं एवं तीर्थपुरोहितों ने भाग लिया।
इससे पूर्व प्रातः श्री बदरीनाथ मंदिर तथा श्री केदारनाथ धाम में चन्द्रयान-3 अभियान की सफलता हेतु महाभिषेक पूजा तथा सभी अधीनस्थ मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना एवं प्रार्थना आयोजित हुई थी।
इस अवसर पर बीकेटीसी के कार्याधिकारी आरसी तिवारी, पुजारी शिवलिंग, धर्माचार्य ओंकार शुक्ला,बरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डीएस भुजवाण आदि मौजूद रहे।
इधर सीमान्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी जोशीमठ मे चन्द्रयान-3 की सफल लेंडिंग पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्य चौराहे पर आतिशबाजी व तिरंगे के साथ जश्न मनाया।