मुख्यमंत्री धामी ने मैक्स हॉस्पिटल मेंभर्ती कैबिनेट मंत्री चन्दन रामदास का हालचाल जाना
देहरादून 16 जून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को मैक्स हॉस्पिटल में उपचार हेतु भर्ती कैबिनेट मंत्री चन्दन रामदास का हालचाल जाना तथा उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। चिकित्सकों के परामर्श से कैबिनेट मंत्री श्री चन्दन रामदास को मेदांता अस्पताल में भर्ती किये जाने की व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत, सौरभ बहुगुणा, पूर्व विधायक श्री कैलाश गहतोड़ी आदि ने भी कैबिनेट मंत्री श्री चन्दन रामदास के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक , प्रदेश महामंत्री श्री कुलदीप कुमार सुरेश भट्ट ने मेक्स हॉस्पिटल पहुँचकर केबिनेट मंत्री श्री चंदन राम दास से मुलाक़ात कर उनके स्वास्थ्य हाल जाना साथ ही उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की ।