Front Page

नहीं रहे चिपको आंदोलन के प्रमुख नेता मुरारी लाल

पोखरी, 12 अप्रैल (राणा)।  चिपको आंदोलन के प्रमुख नेता एवं पद्मभूषण पर्यावरणविद चन्डी  प्रसाद भट्ट के अनन्य सहयोगी मुरारी लाल का निधन हो गया है। चिपको के प्रणेता भट्ट ने अपने मित्र और सहयोगी के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है।

प्रयावर्णीय चिंताओं के साथ ही शोषित, वंचितों की निरतर सेवा करने वाले समाजसेवी सर्वोदयी नेता मुरारी लाल के निधन पर तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और समाजिक संगठनों ने गहरा दुःख ब्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है ।

जिला मुख्यालय गोपेश्वर के निकट पपडियाणा गाव में 10अकटूबर 1933 को जन्मे 91 वर्षीय प्रसिद्ध पर्यावरणविद, समाजसेवी तथा सर्वोदयी नेता मुरारी लाल लम्बे समय से बीमार चल रहे थे और ऋषिकेश एम्स में उनका इलाज चल रहा था ।आज सुबह उनका निधन हो गया है ।

मुरारी लाल के निधन पर राज्यसभा सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद भट्ट, बद्रीनाथ के निवर्तमान विधायक राजेंद्र सिंह भण्डारी,जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी, प्रमुख प्रीती भण्डारी, पूर्व प्रमुख नरेंद्र रावत , कांग्रेस के प्रदेश सचिव और पूऊ जिला पंचायत अध्यक्ष लखपत बुटोला, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत,भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत,सन्तोष चौधरी,ब्यापार मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा,महिधर पत ,पूर्व प्रधानाचार्य कुवर सिंह चौधरी, प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष धीरेन्द्र राणा,क्षेत्र पंचायत सदस्य राधारानी रावत,क्षेत्र पंचायत सदस्य सन्तोष नेगी, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत, दिगपाल नेगी, विष्णु प्रसाद चमोला, एडवोकेट देवेन्द्र वर्तवाल, एडवोकेट विनोद लाल, एडवोकेट श्रवन सती, एडवोकेट अबबल असवाल, एडवोकेट जीत सिंह रौथाण एडवोकेट जसवंत भण्डारी, एडवोकेट देवेन्द्र राणा,पत्रकार राजेंद्र असवाल पत्रकार यशवंत राणा पत्रकार सन्तोष नेगी,पत्रकार नीरज कण्डारी, पत्रकार भानुप्रकाश नेगी, कुलदीप राणा आजाद,संदीप वर्तवाल सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित कर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए शोक संतृप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और मृतक आत्मा को शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!