Front Pageक्षेत्रीय समाचार

गरीब ग्रामीण बच्चों को कम्प्यूटराईजिड बैन लेकर आधुनिक शिक्षा देने पहुंचा सी के एस फाउन्डेशन

 

पोखरी, 18  अप्रैल  ( राजेश्वरी राणा )।  आधुनिक उपकरणों से लेस कम्प्यूटराईजिड  बैन  के माध्यम से  गरीब बच्चों को निशुल्क कम्प्यूटर शिक्षा  देने ,ई लाईब्रेरी उपलब्ध कराने तथा आधुनिक शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सी के एस फाउन्डेशन द्वारा हाईस्कूल भिकोना में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये सी के एस फाउंडेशन के प्रेसिडेंट  सी के शर्मा ने कहा कि  फाउंडेशन का उद्देश्य  गाव गांव जाकर बच्चों को  आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित कम्प्यूटराईजिड मोबाइल बैन के माध्यम से  निशुल्क कम्प्यूटर  की शिक्षा देना ,आन लाईन लाईब्रेरी उपलब्ध कराना साथ ही उन्हें आधुनिक शिक्षा उपलब्ध कराना है । जिससे  वे  आधुनिक प्रतियोगी परीक्षाओं को पास कर अपने वेहतर भविष्य का निर्माण कर सके। लेकिन उनके फाउंडेशन के  इस उद्देश्य के लिये   गांव -गांव से बच्चों के अभिभावकों का सहयोग जरुरी है।

शर्मा ने कहा जिस भी गाव से फाउंडेशन को  अभिभावकों का सहयोग और बुलावा आता है,तो फाउंडेशन उस गांव के नजदीक रोड हेड पर अपना मोबाइल बैन खड़ा करेगा और फाउंडेशन के कर्मचारी उस गांव के बच्चों को आनलाईन आधुनिक शिक्षा  प्रदान करेंगे। ई लाईब्रेरी उपलब्ध करायेगे साथ ही कम्प्यूटर शिक्षा भी प्रदान करेंगे ।

फाउंडेशन की मैनेजिंग ट्रस्टी पूनम शर्मा ,सोशियल मीडिया मैनेजर पूर्णिमा राव , प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रदीप यादव ,पंकज विष्ट ,विजय नेगी ,राम सिंह , मुजम्मिल ,शशि विनदू ने भी कार्यक्रम में मौजूद छात्र छात्राओं अभिभावकों और अध्यापकों को फाउंडेशन के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की ।

कार्यक्रम में हाईस्कूल भिकोना के प्रधानाध्यापक डी एस रावत , गिरीश किमोठी , भिकोना के प्रधान धीरेन्द्र सिंह राणा, इनद्रेश राणा,  नरेन्द्र रावत, बलवीर कण्डारी, रेनू देवी, सुशमा देवी, सावित्री देवी, दफ्तरी लाल, संदीप वर्तवाल, सहित तमाम अध्यापक, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि , ग्रामीण और छात्र छात्राये मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!