क्षेत्रीय समाचार

स्वच्छता पखवाड़े के तहत प्राचीन शिवालय बामनाथ परिसर में चला स्वच्छता अभियान

-पोखरी  से राजेश्वरी राणा –

स्वच्छता पखवाड़े के तहत सहायक खण्ड विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह विष्ट के नेतृत्व में विकास खण्ड कार्यालय के कर्मचारियों और सेम सांकरी के ग्रामीणों ने क्षेत्र के प्रसिद्ध सिद्बपीठ बामेश्वर शिवालय मंदिर के परिसर और आस पास सफाई अभियान चलाकर प्लास्टिक सहित अन्य कूड़ा कचरा एकत्रित किया तथा ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया ।

इस अवसर पर सहायक खंड विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह विष्ट ने ग्रामीणों से कहा कि साफ सफाई और स्वच्छता के प्रति विशेष ध्यान रखे सारी बीमारियो की जड़ गंदगी ही है । इस लिए अपने आसपास अपने गांवो की और मंदिरों की साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान दें।

इस स्वचछता अभियान में ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया ।स्वचछता अभियान में सहायक खंड विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह विष्ट, ग्राम प्रधान आनंद सिंह भण्डारी , प्रशासनिक सहायक देवेंद्र सिंह बुटोला, कनिष्ठ अभियंता पंचायत नंदन सिंह, उद्यान निरीक्षक मनोज पुंडीर, राजेंद्र ,सरोजनी बुटोला, क्षेत्र पंचायत सदस्य हरीश रावत, राजेश सिंह सहित तमाम कर्मचारी और ग्रामीण मौजूद थे।

बामनाथ मन्दिर पोखरी से 15 किमी की दूरी पर स्थित एक भव्य मन्दिर है…ऐसी मान्यता है कि इस स्थान पर बामदेव नामक ऋषि ने शिव की तपस्या की थी,उनकी घनघोर तपस्या से ख़ुश हो कर इस स्थान पर भगवान शिव ने उन्हें दर्शन दिए….. तब से इस स्थान को बामनाथ के नाम से जाना जाता है। पोखरी क्षेत्र में इस मन्दिर की बहुत मान्यता है। यह मन्दिर पोखरी-गोपेश्वर मोटर मार्ग पर पोखरी से 15 किमी की दूरी पर सेम साँकरी गाँव में स्थित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!